पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) व जमुई सांसद चिराग पासवान नीलेश मुखिया के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि हिम्मत है तो सीएम नीतीश पीड़ित परिवार से मिलकर कहें कि बिहार में सबकुछ ठीक चल रहा है। इन बच्चों के सामने नजरों से नजरें मिलाएं। जो परिवार पिछले पांच साल से लिखित आवेदन देकर हत्या की आशंका जता रहा था। अपराधी धमकी दे रहे थे और घटना को अंजाम दे देते हैं। चिराग पासवान ने यह भी कहा कि डीजीपी इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारें को जल्द से जल्द सजा दें।
कुमार गौतम की रिपोर्ट