पटना: पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को अपने पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में “BITO योजना” का ज़िक्र करते हुए बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और उद्योग के क्षेत्र में बड़े बदलाव की बात कही। उन्होंने कहा कि BITO योजना के माध्यम से राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा और युवाओं के लिए उद्योगों के नए अवसर खोले जाएंगे। चिराग ने इस योजना को बिहार के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
कार्यक्रम में उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही रामविलास पासवान के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पहले विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। इस खास मौके पर कार्यक्रम में देश की जानी-मानी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी, अभिनेता गुरमीत चौधरी और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान भी मौजूद रहे। सभी ने रामविलास पासवान के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
चिराग पासवान ने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में बिहार को एक नए विकास के पथ पर ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाएं Zero Tolerance, निगरानी विभाग की समीक्षा बैठक में CM ने कहा….
पटना से स्नेहा राय की रिपोर्ट