चिराग ने पीएम से की बक्सर मामले में दखल देने की मांग

PATNA: बक्सर में किसानों के साथ हुई बर्बरता मामले पर चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शिकायत की है. चिराग पासवान ने पीएम को पत्र लिखकर हस्तक्षेप का अनुरोध किया है.


राज्य सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप


चिराग पासवान ने अपने पत्र में बताया है कि, राज्य सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी किसानों को निर्धारित प्रावधान के तहत मुआवजा नहीं दिया गया है. किसानों की बहुफसली 250 एकड़ उपजाऊ जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन इसके बदले में उनको बजार मूल्य नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं इससे अनुसूचित जाति – जनजाति के 250 लोग बेघर हो गए हैं. उन्होंने कहा है राज्य सरकार से किसी भी तरह की सहायता नहीं मिलने के कारण केंद्र सरकार को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.


क्या है पूरा मामला


बक्सर के चौसा में बिजलीघर के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों

की जमीन अधिग्रहण की गई है. इसके बाद से किसान इस बात

को लेकर अनशन पर बैठ गए थे कि उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया है.

वहीं अनशन कर रहे किसानों पर पुलिस ने घर में घुसकर

जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया.

जिसके बाद से किसान भी उग्र हो गए और उनके द्वारा पुलिस

की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया इसके बाद फिर से

पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया गया.

Share with family and friends: