चित्रगुप्त समाज ने भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा का धेराव कर जताया विरोध, बीजेपी नेतृत्व पर भी निकाली भड़ास
पटना सिटी : नोजर घाट स्थित प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर में भाजपा के नेता ऋतुराज सिन्हा जब पहुंचे तब के समाज के लोगों ने उनका घेराव किया उन्होंने कहा कि जब कायस्थ समाज का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रतिनिधि विधानसभा में नहीं दी गई है तो हम लोग विरोध करेंगे कांग्रेस को वोट देंगे, जनसुराज को वोट देंगे जो हमारे समाज के लोग हैं उनको वोट देंगे दूसरे जाति को वोट हम नहीं देंगे जमकर विरोध किया गया।

कायस्थ समाज ने बीजेपी नेतृत्व पर लगाया हकमारी का आरोप
वहीं ऋतुराज सिन्हा काफी लोगों को समझने का प्रयास तो कर रहे थे लेकिन एक बात लोग मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि जो हमारा हक है उसको छीनने का काम किया गया दूसरे जाति को देखकर कायस्थ समाज को नीचा गिराने का काम किया गया काफी समय तक हंगामा होता रहा किसी तरह ऋतुराज सिन्हा वहां से निकले यह मामला चित्रगुप्त मंदिर पटना सिटी का है।
मूर्ति विसर्जन के लिये बना कृत्रिम तालाब
जहां चित्रगुप्त भगवान के पूजा के बाद विसर्जन होने के लिए पूरे पटना से मूर्तियां लाई जाती है और यहां कृत्रिम तलाब में कमल के फूल डालकर उसे कृत्रिम तलाब में विसर्जन किया जाता हे यह काफी दिनों से इस तरह का परंपरा चली आ रहा है। वही कायस्थ समाज के युवा लोगों में इस बात का आक्रोश है कि हमारा वोट है और दिया जाता है दूसरे को जिसका प्रतिनिधि जो यहां हमारे समाज के लोग करते थे उनकी हाकमारी की जा रही है।
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights
















