रांची : होटल चाणक्य में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा तीसरा झारखंड माइनिंग संगोष्ठी (कॉन्क्लेव) का आयोजन किया गया. इस कॉन्क्लेव में राज्य में कायम रहने वाला (सस्टेनेबल) माइनिंग के साथ-साथ ऊर्जा विकास के विषय में भी चर्चा की गई. गौरतलब है कि झारखंड खनिज संपदा में सबसे विकसित राज्य है. पूरे देश का 40 प्रतिशत खनिज संपदा झारखंड में ही है.
मौके पर बतौर अतिथि आए टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा की झारखंड खनिज संपदा में अव्वल राज्य है. जरूरत है खनिजों के संरक्षण के साथ-साथ सस्टेनेबल तरीके से माइनिंग की दिशा में कार्य करने की. वहीं भारत कोल माइनिंग के सचिव एके जैन ने झारखंड का सर्वविकास की बात कही. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि झारखंड राज्य खनिज सम्पन्न राज्य है. राज्य को इसकी रॉयलिटी मिलनी ही चाहिए.
रिपोर्ट : प्रतीक सिंह
झारखंड में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर, इंजन समेत कई डिब्बे बेपटरी