पटना: एक तरफ बिहार की लोकसभा सीटों पर सीट शेयरिंग को लेकर राजद और कांग्रेस में रार ठनी हुई है उधर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने साफ शब्दों में कह दिया कि राजद अधिकाधिक सीट जीतना चाहती है वहीं कांग्रेस भी अधिक सीटों की मांग कर रही है।
बक्सर से BJP ने मिथलेश तिवारी को बनाया उम्मीदवार, दो बार रह चुके हैं विधायक
शिवानंद तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में सब ठीक है लेकिन कांग्रेस अधिक सीटों की मांग पर अड़ी है। कांग्रेस का अधिक सीट मांगना अनुचित है। उन्होंने कहा कि राजद अधिकाधिक सीट जीतने की रणनीति पर काम कर रही है और सिर्फ वैसे उम्मीदवारों को टिकट दे रही है जिनकी जीत सुनिश्चित है।
पटना सिटी में HOLI की गीतों पर झूमे लोग
इसके साथ ही शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस को जमीनी स्तर पर भाकपा माले से भी कमजोर बता दिया और कहा कि बिहार जमीनी स्तर पर कांग्रेस से अधिक मजबूत भाकपा माले है।
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/