CLAT 2026 की परीक्षा 7 दिसंबर को होगी। जानें देशभर की टॉप Law Entrance Exams जैसे AILET, SLAT, CUET, NMIMS, MH CET Law की पूरी जानकारी।
CLAT 2026 Exam Date Out रांची: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 की परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी। यह परीक्षा देश की 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में स्नातक और स्नातकोत्तर लॉ कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। हर साल करीब 60 से 75 हजार छात्र इसमें शामिल होते हैं, जबकि सीटें लगभग 5,790 ही होती हैं। स्नातक कोर्स के लिए एक साल की फीस करीब 3 से 4 लाख रुपए होती है। यही वजह है कि छात्र क्लैट के साथ-साथ AILET, CUET और Symbiosis Law Admission Test जैसी अन्य परीक्षाओं की भी तैयारी करते हैं।
CLAT 2026 Exam Date Out
क्लैट का पीजी स्कोर कई सरकारी संस्थानों में भी मान्य होता है, जिनमें कोल इंडिया लिमिटेड, ऑयल इंडिया लिमिटेड और भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल (JAG) की भर्ती शामिल है। इसके अलावा, इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च (IIULER), गोवा, जो बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट द्वारा स्थापित एकमात्र लॉ यूनिवर्सिटी है, वहां भी CLAT स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलता है।
Key Highlights:
CLAT 2026 परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी।
देश की 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में दाखिले के लिए होती है यह परीक्षा।
करीब 75,000 छात्र हर साल परीक्षा देते हैं, जबकि सीटें केवल 5,790 हैं।
CLAT स्कोर से Coal India, Oil India और Indian Army JAG भर्ती में भी फायदा।
साथ ही जानें अन्य प्रमुख Law Exams: AILET, SLAT, MH CET Law, NMIMS, CUET Law।
CLAT 2026 Exam Date Out
लॉ के क्षेत्र में प्रवेश के लिए क्लैट के अलावा कई प्रमुख सरकारी और निजी प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं। इनमें सबसे प्रमुख है AILET (ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट), जिसे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली आयोजित करती है। यह परीक्षा 14 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी। इसमें BA LLB (Hons.), LLM और PhD कोर्स के लिए प्रवेश होता है। इसकी खासियत यह है कि NLU दिल्ली क्लैट स्कोर स्वीकार नहीं करता और अपनी अलग परीक्षा आयोजित करता है। यहां बीए एलएलबी में कुल 110 सीटें हैं, और यह यूनिवर्सिटी देश की शीर्ष तीन लॉ यूनिवर्सिटीज में से एक है।
CLAT 2026 Exam Date Out
इसके बाद आता है NMIMS Law Aptitude Test (NLAT), जिसे नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) आयोजित करता है। इसके कॉलेज मुंबई, इंदौर, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में हैं। इसके आवेदन दिसंबर में शुरू होंगे और परीक्षा मार्च 2026 में होगी। इसमें BA LLB (Hons.) और BBA LLB (Hons.) कोर्स के लिए प्रवेश होता है। यह संस्थान आधुनिक कोर्स और इंटरनेशनल एक्सपोजर के लिए जाना जाता है। खासतौर पर कॉर्पोरेट लॉ में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।
CLAT 2026 Exam Date Out
इसी तरह Symbiosis Law Admission Test (SLAT) को सिंबायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) आयोजित करती है। इसके कॉलेज SLS पुणे, नोएडा, हैदराबाद और नागपुर में हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2025 तक चलेगी और परीक्षा 20 व 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से BA और BBA LLB कोर्स में प्रवेश मिलता है। सिंबायोसिस लॉ स्कूल देश के सबसे प्रतिष्ठित निजी कॉलेजों में से हैं, जहां का इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टडी फ्लेक्सिबिलिटी और प्लेसमेंट छात्रों के बीच इसे बेहद लोकप्रिय बनाते हैं।
CLAT 2026 Exam Date Out
महाराष्ट्र राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MH CET Law) भी लॉ छात्रों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है। इसे महाराष्ट्र स्टेट सीईटी सेल आयोजित करता है। इसके तहत तीन और पांच साल के प्रोग्राम होते हैं, जिनसे GLC मुंबई, ILS पुणे और राज्य के अन्य सरकारी कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। आवेदन दिसंबर 2025 में शुरू होंगे और परीक्षा अप्रैल 2026 में आयोजित होगी। कम फीस और अच्छे प्लेसमेंट के कारण यह परीक्षा उन छात्रों के लिए बेहतर विकल्प है जो सरकारी कॉलेजों में वैल्यू-बेस्ड लॉ एजुकेशन चाहते हैं।
CLAT 2026 Exam Date Out
एक और नया विकल्प है नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मेघालय का यूजी एडमिशन टेस्ट। इसमें BA, BBA और BS LLB कोर्स के लिए प्रवेश होता है। परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न होते हैं, जिनमें लीगल एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, करंट अफेयर्स, मैथ्स, जनरल स्टडीज, जनरल साइंस और इंग्लिश जैसे विषय शामिल हैं। NLU मेघालय में पांच साल के कोर्स की कुल फीस 22,75,000 रुपए है। यह परीक्षा क्लैट से अलग पैटर्न पर आधारित है।
CLAT 2026 Exam Date Out
इसके अलावा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के जरिए भी लॉ कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। इस परीक्षा में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) और अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में (CBT) होती है। आवेदन मार्च 2026 में होंगे और परीक्षा मई 2026 में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के जरिए एक ही बार में कई प्रमुख सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लॉ प्रोग्राम में एडमिशन का मौका मिलता है।
CLAT 2026 Exam Date Out
कुल मिलाकर, CLAT 2026 से लेकर अन्य लॉ एंट्रेंस परीक्षाएं छात्रों को अपनी क्षमता और रुचि के अनुसार विविध अवसर प्रदान करती हैं। जो छात्र सरकारी कॉलेजों में वैल्यू-बेस्ड एजुकेशन चाहते हैं, वे CLAT या MH CET Law को प्राथमिकता दे सकते हैं, जबकि कॉर्पोरेट लॉ और प्राइवेट सेक्टर में करियर बनाने की सोच रखने वाले छात्रों के लिए Symbiosis और NMIMS जैसे संस्थान बेहतर विकल्प हैं।
Highlights




































