मधुबनी : मधुबनी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली में जिला प्रशासन एवं नगर निगम के मेयर भी उपस्थित हुए। रैली का शुभारंभ डीएम अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा जिला व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का संदेश देने हेतु आकाश में रंग बिरंगे बैलून उड़ाकर किया गया। रैली वाटसन उच्च विद्यालय से प्रारंभ होकर थाना चौक, स्टेशन रोड, महिला कॉलेज रोड और बाटा चौक से गुजरते हुए वाटसन स्कूल में आकर संपन्न हो गया।
रैली में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा की विना जन भागीदारी के स्वच्छता को शत-प्रतिशत प्राप्त नहीं किया जा सकता। जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने आम जनता से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की। वहीं डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने कहा कि स्वच्छता में लक्ष्मी का वास है, साफ-सफाई निरोग रहने के लिए जरूरी है हो गया।
यह भी पढ़े : पैसा विवाद में ग्राहक की चाकू से गोदकर हत्या
यह भी देखें :
अमर कुमार की रिपोर्ट
















