CM Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान – अग्निपरीक्षा को हूं तैयार, 2 दिन बाद दूंगा CM पद से इस्तीफा

CM Arvind Kejriwal

डिजीटल डेस्क : CM Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान – अग्निपरीक्षा को हूं तैयार, 2 दिन बाद दूंगा CM पद से इस्तीफा। सुप्रीम कोर्ट से आबकारी नीति घोटाले मामले में शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के CM Arvind Kejriwal आज रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय पहुंचे।

वहीं पर अपने संबोधन में CM Arvind Kejriwal ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया – ‘मैं अग्निपरीक्षा को तैयार हूं। मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।’

गैर-भाजपा मुख्यमंत्रियों से अपील – ये जेल में डालें तो इस्तीफा मत देना

CM Arvind Kejriwal ने आगे कहा कि – ‘मैं देश के सारे गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों से हाथ जोड़ कर विनती करना चाहता हूं अब अगर प्रधानमंत्री फर्जी केस करके आपको जेल में डालें तो इस्तीफा मत देना। किसी हालत में इस्तीफा मत देना, जेल से सरकार चलाना।

ऐसा नहीं है कि हम पद के लालची हैं इसलिए क्योंकि हमारे लिए हमारा संविधान जरूरी है जनतंत्र को बचाना जरूरी है। इतनी भारी बहुमत से चुनी सरकार को आप जेल में डालकर कहोगे इस्तीफा दे।

इन्होंने(भाजपा) एक और नया फॉर्मूला बनाया है जहां जहां ये चुनाव हारे वहां-वहां के मुख्यमंत्री पर फर्जी केस करके गिरफ्तार कर लो और उसकी सरकार गिरा दो।

इन्होंने सिद्धारमैया, पिनाराई विजयन, ममता दीदी पर केस कर रखें हैं। ये एक विपक्ष के मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते सभी पर फर्जी केस करके जेल में डालते हैं और सरकार गिरा देते हैं।’

CM Arvind Kejriwal बोले – मेरी जगह कोई और होगा नया CM

इसी क्रम में CM Arvind Kejriwal ने आगे कहा कि – ‘मैं और मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे। दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी। मेरी जगह कोई और CM होगा।

भगवान का हम सभी के ऊपर बहुत आशीर्वाद रहता है। इसी वजह से हम लोग बड़ी-बड़ी मुसीबतों से लड़कर और जीतकर आते हैं। इसके साथ मैं उन लाखों लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमारे साथियों के लिए दुआएं की।

भाजपा के लोग जेल भेजकर आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहते थे। जेल में रहकर मेरा हौसला बढ़ा है। जेल से एलजी को पत्र लिखा। एलजी को पत्र लिखने पर मुझे धमकी दी गई। परिवार की मुलाकात रोकने की धमकी दी गई’।

Share with family and friends: