Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब अन्याय मत कीजिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

सीएम चंपाई सोरेन ने 639 करोड़ के पीरटांड मेगा लिफ्ट सिंचाई प्रोजेक्ट को किया शिलान्यास

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

गिरिडीह. राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को जैन समुदाय के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन पहुंचे और मधुबन मकर संक्रांति मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर पीरटांड़ वासियों को सिंचाई प्रोजेक्ट की सौगात देते हुए 639 करोड़ के मेगा पाइप लाइन सिंचाई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।

इस प्रोजेक्ट के माध्यम से पीरटांड़ के 17 पंचायत के 165 गांवों को लाभ होगा। हेलिकॉप्टर से सीएम चंपाई सोरेन व मंत्री बसंत सोरेन का मधुबन पहुंचने पर जहां सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा सहित अन्य ने स्वागत किया। वहीं सीआरपीएफ कैम्प में गिरिडीह पुलिस ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

मधुबन पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सबसे पहले मधुबन के सम्मेद शिखर पारसनाथ पहाड़ के तलहटी से करीब एक किलोमीटर ऊपर आदिवासी समुदाय के सर्वोच्च पूजा स्थल मरांगबुरू मांझी थान में पूजा अर्चना करने पहुंचे। मांझीथान में उन्होंने पूरे विधि विधान के पूजा किया और मत्था टेका। इस दौरान सीएम ने मांझी हड़ाम को सम्मानित भी किया। पूजा स्थल पर पुजारी सुधीर बाश्के, दिशोम मांझी थान के अध्यक्ष सह मुखिया महावीर मुर्मु और मांझी थान के सदस्य सिकंदर हेंब्रम समेत आदिवासी समुदाय के कई लोग मौजूद थे।

सीएम चंपाई सोरेन ने सिंचाई प्रोजेक्ट को किया शिलान्यास

शिलान्यास समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 639 करोड़ के मेगा पाइप लाइन सिंचाई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य के अलग हुए 24 साल हो चुका है। उन्होंने कहा कि पीरटांड़ दिशोम गुरु का कार्यक्षेत्र रहा है, लेकिन झारखंड राज्य अलग होने के बाद सत्ता में आई भाजपा की सरकार के द्वारा इस इलाके का कोई विकास किया गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ राज्य की जनता को गुमराह करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पूरे राज्य में विकास की गंगा बहने लगी, जिससे घबराकर भाजपा के लोगों ने हेंमत सरकार को अस्थिर करने के उद्देश्य से हेमंत बाबू झुठे केस में फंसाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि सबसे अधिक मजदूरों का पलायन इसी इलाके से होता है, लेकिन अब इस परियोजना के आने से अब मजदूरो को पलायन नहीं होगा। वे खेतों में काम कर खुशहाल बनेंगे। सिंचाई की पूरी व्यवस्था होने से साल में तीन तीन फसलों का उत्पादन होगा और हर एक व्यक्ति आर्थिक रूप से संपन्न होंगे। सीएम ने केन्द्र सरकार पर झारखंड की जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में पक्षपात किया है, लेकिन हमारी सरकार अबुआ आवास से लेकर हर तरीके से रोजगार की व्यवस्था कर रही है।

जल संसाधन मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि पीरटांड़ उनके पिता दिशोम गुरु शिबु सोरेन की कर्मस्थली होने के कारण बचपन से ही यहां आने का मन रहा है। दिशोम गुरु इलाके में आश्रम चलाते थे जहां ग्रामीणों को शिक्षित करने के साथ ही अपने जल जंगल जमीन को बचाने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है। उनका प्रयास इलाके के हर खेत को पानी देने का रहा और यही प्रयास पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी किया। इस परियोजना के आने से 17 पंचायत के 165 गांवों को फायदा होगा और इसका श्रेय सदर विधायक सुदिव्य सोनू को जाता है। क्योंकि उन्होंने ही इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का काम किया है।

नमन नवनीत की रिपोर्ट

Related Posts

माले-भाजपा छोड़ कई कार्यकर्ताओं ने थामा झामुमो का दामन, झामुमो नेता...

Giridih: सरिया प्रखंड के अमनारी पंचायत स्थित चौराटांड में शुक्रवार को आयोजित मिलन समारोह में माले और भाजपा से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने झारखंड...

Giridih: होटल कलश धाम में पुलिस-प्रशासन का छापा, संदिग्ध हालत में...

Giridih: सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम में मंगलवार को प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया है। सूत्रों के अनुसार, होटल...

Giridih: कोइरीडीह के टिंकू गुप्ता साइकिल से निकले अयोध्या धाम यात्रा पर

Giridih: सरिया प्रखंड के कोइरीडीह गांव निवासी टिंकू कुमार गुप्ता ने शनिवार को एक अनोखी यात्रा की शुरुआत की। वे लगभग 650 किलोमीटर लंबी साइकिल...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel