Friday, August 29, 2025

Related Posts

CM ने ईद के अवसर पर विभिन्न जगहों पर घूम कर लोगों को दी बधाई

CM ने ईद-उल-फितर के अवसर पर विभिन्न जगहों का किया भ्रमण, लोगों से मुलाकात कर दी बधाई एवं शुभकामनायें

पटना: CM नीतीश कुमार ने आज ईद-उल-फितर के अवसर पर खानकाह-मुजीबिया फुलवारीशरीफ जाकर वहां के सज्जादा नशीं हजरत सैयद शाह आयतुल्ला कादरी से मुलाकात कर उनकी दुआयें ली और ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सुल्तानगंज स्थित एदार-ए-शरिया पहुंचकर वहां के सदस्य डॉ फरीद अमानुल्लाह एवं पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी से मुलाकात कर ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। एदार-ए-शरिया के सदस्यों ने CM के प्रति आभार व्यक्त किया और राज्य की तरक्की के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका आभार जताया।

इसके पश्चात् CM मित्तन घाट, पटना सिटी स्थित खानकाह-ए-मुनएमिया पहुंचकर वहां के सज्जादा नशीं हजरत सैयद शाह शमीमुद्दीन अहमद मुनअमी के साथ मिलकर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की दुआ की। साथ ही वहां मौजूद लोगों को ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री तकिया शरीफ, मित्तन घाट, पटना सिटी स्थित खानकाह बारगाहे इश्क पहुंचकर वहां के सज्जादा नशीं सैयद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद सहित अन्य लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें – तुम मुझे Rent दो, मैं तुम्हे बिल दूंगा, तीसरी बार कटी TMBU की बिजली…

इसके पश्चात् CM एक्जीविशन रोड स्थित डॉ अहमद अब्दुल हई के आवास, आशियाना दीघा रोड स्थित डॉ मो ग्यासुद्दीन रई साहब के आवास, आशियाना दीघा रोड स्थित पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम के आवास, दानापुर छावनी स्थित हाजी मोहम्मद इलियास उर्फ सोनू बाबू के आवास, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अब्बास एवं बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो इर्शादुल्लाह के आवास पर जाकर ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

ईद-उल-फितर के अवसर पर विभिन्न जगहों पर भ्रमण के दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद गुलाम गौस, पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल वलियाबी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें –   थोड़ा इंतजार का मजा लीजिये..’, RLJP ने कहा ‘BJP को जितना प्यार अभी नीतीश से है…’

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe