CM के पास नहीं है जनता से मिलने का वक्त, वे तो…, तेजस्वी ने बढ़ते अपराध पर…

CM

पटना: सोमवार की अहले सुबह राजधानी पटना में अपराधियों ने भाजपा के एक नेता की गोली मार कर हत्या कर दी। भाजपा नेता की हत्या के बाद राज्य में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। एक तरफ सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष सत्ता पक्ष पर। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी भाजपा नेता की हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य की सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई लेना देना नहीं है। वे हमेशा अधिकारियों से घिरे रहते हैं, उनके पास जनता और जनप्रतिनिधियों से मिलने का वक्त नहीं होता है। वहीं अनंत सिंह जो एक वक्त अपराधी कहे जाते थे उनसे मिलने उनके आवास तक पहुंच गए। तेजस्वी ने कहा कि आज के समय में अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है, अपराधियों के मन से पुलिस का डर खत्म हो चुका है। सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग में अच्छे अधिकारियों को नजरअंदाज कर रही है जिससे राज्य में अपराध पर अंकुश लगने के बजाय और भी अपराध बढ़ेगा।

बिहार में कोई ऐसा जिला नहीं है कोई ऐसा दिन नहीं जहां मर्डर, रेप, किडनैपिंग न हो। एक ऐसा दिन नहीं है जब बैंक की लूट न हो। सरकार खामोश है मुख्यमंत्री इधर से उधर करते हैं अपने मस्त रहते हैं बाद में पस्त हो जाते हैं।

उन्होंने ललन सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लड्डू तो जनता तय करेगी कि किसे मिलेगा। जनता ने उनका तीन बार कल्याण कर दिया है अब उनके आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं अशोक चौधरी के बयान जिसमें उन्होंने राजद विधायकों के संपर्क में होने की बात कही है पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे खुद भाजपा के संपर्क में हैं, उनके संपर्क में भला कौन रहेगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      राहुल गांधी ने America में जो बोला वह बिल्कुल गलत है, चिराग ने…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

CM CM CM

CM

Share with family and friends: