JSSC-CGL परीक्षा में यदि गलती से भी कोई गलती करेगा तो-सीएम हेमंत सोरेन का सख्त हिदायत…

Ranchi : राज्यभर में आज जेएसएससी सीजीएल (JSSC-CGL) की परीक्षा में होने वाली है। राज्यभर में इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्यभर के करीब 6 लाख 50 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल अहल बैठक भी की गई। बैठक के दौरान सीएम ने पदाधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश भी दिये हैं।

JSSC-CGL में 21 और 22 सितंबर को 5 घंट के लिए बंद रहेगी इंटरनेट

इसी दौरान सीएम ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा 21 और 22 सितंबर को राज्यभर में सुबह 8 बजे से 1:30 तक इंटरनेट सेवा बंद करने का ऐलान किया। सीएम ने सख्त लब्जों में कहा है कि यदि परीक्षा के दौरान गलती से भी कोई गलती करेगा तो हम उनके साथ सख्ती के साथ निपटेंगे। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Sahebganj : गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा आरोप-देश में यदि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी सरकार है तो वह है हेमंत सोरेन की सरकार है…

इसके साथ ही सीएम हेमंत ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर पेपर लीक की झूठी अफवाह या झूठा खबर ना फैले। पेपर लीक का झूठी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ा नजर बनाए रखे और मामले पर सख्त कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे। इस परीक्षा में किसी भी तरह की गलतियों की कोई गुंजाइश ना हो यह सुनिश्चित कर लें।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img