Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Budget Session में गरजे सीएम हेमंत-परिसीमन में आर पार की लड़ेंगे लड़ाई, चाहे सत्ता में रहे या ना रहे…

Budget Session 

Ranchi : विधानसभा में बजट सत्र का समापन भाषण में सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। आरक्षण के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण पर कुंडली मार कर बैठी है। OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण का मामला हो या आदिवासी को सरना धर्म कोड का मामला हो या 1932 आधारित स्थानीय नीति का मामला हो।

ये भी पढ़ें- Dhanbad में दिखा टार्जन दी वंडर बस! बिना ड्राइवर के ही दौड़ी बस, बाइक को रौंदते हुए… 

इस मामले में अब राज्य की जनता को ही आर पार की लड़ाई लड़नी होगी। केंद्र राज्य और कोर्ट कचहरी करते रहे लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला।

परिसीमन के पीछे हिडेन एजेंडा है

आगे उन्होंने कहा कि अभी देश में परिसीमन की खूब चर्चा है। कई राज्य में संगोष्ठी शुरू भी हो चुकी है। इसके पीछे भी हिडेन एजेंडा है। पिछड़े आदिवासियों की आरक्षित सीटों को कम करने में लगी है। जैसे पिछली बार ये रुका था वैसे ही इस बार भी रुकना चाहिए। अगर नहीं रुक तो हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे चाहे सत्ता में रहे या नहीं रहें।

Budget Session सदन में बात रखते सीएम
Budget Session सदन में बात रखते सीएम

ये भी पढ़ें- Budget Session : देश में अपना संविधान लागू करना चाहती है बीजेपी-समापन भाषण पर गरजे सीएम हेमंत… 

Budget Session : अनिल टाइगर के हत्यारे को कठोर सजा दिलाएगी सरकार-सीएम

आगे उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर इशारों इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जहर उगलने का काम कर रहे हैं। ये लोग कह रहे संथाल को झारखंड से अलग राज्य बना देंगे, कोई सरायकेला को अलग राज्य बनाने का मामला उठाता है। हम यह कतई होने नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें- Budget Session : मंईयां सम्मान योजना में 13 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार-सीएम का बड़ा ऐलान… 

आगे सीएम ने कांके में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या मामले में कहा कि इस जघन्य घटना का हम निंदा करते हैं। हमारी सरकार संवेदनशील है। घटना के बाद संसदीय कार्य मंत्री और JMM, RJD के नेताओं ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हिम्मत दिया। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को सरकार कठोर सजा दिलाएगी।

मदन सिंह की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe