Saturday, July 12, 2025

Related Posts

सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, रेप पर सख्त कानून बनाने की मांग की

Desk. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बलात्कार के मामलों पर सख्त कानून बनाने की मांग की है। यह घटनाक्रम कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ भयावह बलात्कार और हत्या पर जनता के गुस्से के बीच आया है।

बता दें कि, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार को आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या मामले के बाद तीव्र आलोचना का सामना करना पड़ा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता बलात्कार मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि वह “समझने में असमर्थ” है कि राज्य सरकार अस्पताल में “बर्बरता के मुद्दे को संभालने” में कैसे सक्षम नहीं थी।

हालंकि, ममता बनर्जी ने आरजी कर अस्पताल में बर्बरता के लिए भाजपा और वामपंथियों (राम और बम) को दोषी ठहराया और दावा किया कि उन्होंने बलात्कार मामले में सबूत नष्ट करने का प्रयास किया। पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री ने पीड़िता के लिए न्याय और दोषी को फांसी देने की मांग करते हुए कोलकाता में रैली की थी।