मुंगेर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच तीसरे चरण के मतदान के लिए अब नेताओं ने ताबड़तोड़ जनसभाएं करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को मुंगेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विकास के लिए काफी मदद किया है। हमलोग 2005 से बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
Highlights
उन्होंने लोगों को कहा कि आपको याद होगा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी। उनके सरकार में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा, लूट अपहरण, हत्या आम बात थी लेकिन जब हम सत्ता में आए तो बिहार मे जंगलराज खत्म कर सुशासन की सरकार स्थापित की। वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि मुस्लिम वोटरों पर सिर्फ उनका अधिकार है जबकि बिहार के मुस्लिम के लिए हमने काम किया है। हमने उनके विकास के लिए कई योजनाएं चलाई, कब्रिस्तानों की घेरा बंदी की। हमने मंदिरों की भी घेराबंदी की।
सीएम नीतीश ने लोगों से सवाल किया कि काम हमने किया तो वोट क्या आप उनको देंगे? मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पूरे बिहार को अपना परिवार समझते हैं। हमने और प्रधानमंत्री ने अपने परिवार के लिए ने बल्कि जनता के परिवार के लिए काम किया है। हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप जाति और धर्म के आधार पर वोट मत कीजियेगा, आप काम के आधार पर काम कीजिएगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
NDA प्रत्याशी के समर्थन में मंत्री नीतिन नवीन पहुंचे बेतिया, की प्रेस कांफ्रेंस
CM CM CM CM
CM