27.5 C
Jharkhand
Thursday, September 21, 2023

Greivance Redressal

spot_img

सत्ता के लिए दाऊद से भी हाथ मिला सकते हैं सीएम नीतीश- छेदी पासवान

भाजपा सांसद छेदी पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

रोहतास : स्थानीय भाजपा सांसद छेदी पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं.

मुख्यमंत्री को हर कीमत पर पद चाहिए. वे बिना पद के जीवित नहीं रह सकते हैं.

प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं नीतीश कुमार

मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद छेदी पासवान ने कहा कि बिहार में

अब कोई भी विकास का कार्य नहीं हो रहा है, और जो भी हो रहा है

केंद्र सरकार के सहयोग से हो रहा है. वहीं प्रधानमंत्री के दावेदारी के सवाल पर

सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार का यह सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है.

जो गरीब और जरूरतमंदों की के लिए सोचता है व कार्य करता है.

जनता उसे ही अपना प्रधानमंत्री चुनती है.

जिन्होंने कभी गरीबी देखा ही नहीं वह गरीबों के हित में कार्य नहीं कर सकता.

दाऊद से भी हाथ: दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पीएम मोदी ने किया साकार

कोरोना जैसे महामारी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में गरीबों के लिए मुफ्त में अनाज की व्यवस्था की तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं. इसलिए आगे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हीं देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

सासाराम के चार सड़कों का किया शिलान्यास

भाजपा सांसद छेदी पासवान ने आज सासाराम के चार सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया. कुल 23 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले इन चारों सड़क ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाया जाएगा. विभाग के कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में संयुक्त रूप से चारों सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास किये गए 4 सड़कों में दो सासाराम के तथा एक शिवसागर के एवं एक चेनारी क्षेत्र की है.

4.47 करोड़ की लागत से केनाल रोड का होगा निर्माण

शिवसागर से कोनार जाने वाली सड़क वर्षाे से जर्जर पड़ी थी. जिसका निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कराएगी. साथ ही 4 करोड़ 47 लाख की लागत से सासाराम में नहर किनारे केनाल रोड का निर्माण कराया जायेगा. वहीं चेनारी में चंद्रकैथी से लेकर समहुता होते हुए मगजपूरा तक भी सड़क बनाए जाएंगे. वही सासाराम में ओल्ड जीटी रोड से लेकर अकोढीगोला केनाल के किनारे पर भी सड़क का निर्माण होगा.

सांसद ने बताया कि सासाराम का चौमुखी विकास हो, इसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं. विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि निर्माण कराये जा रहे पथ की कुल लंबाई 40 किलोमीटर होगी है. बता दें कि ये तमाम सड़के पीएमजीएसवाई योजना की है.

रिपोर्ट: दयानंद

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles