पटना: उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह गुरुवार को पटना पहुंचे। उत्तर प्रदेश के दोनों मंत्री राजधानी पटना के एक अने मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महाकुंभ में आमंत्रित करने के लिए आये दो मंत्रियों के बाद अब कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री को महाकुंभ में खास बुलावा भेजा है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के बाद एनडीए में एक बार फिर उनका कद बढ़ गया है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले वर्ष प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आमंत्रित देने के लिए उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह पहुंचे।
उत्तर प्रदेश के दोनों मंत्री के द्वारा सीएम नीतीश से मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- मिशन कर्मयोगी के Digital Platform से किया जा रहा सरकारी कर्मियों को प्रशिक्षित
CM Nitish CM Nitish CM Nitish
CM Nitish
Highlights