पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल काफी तेज है। देश में सात चरण में लोकसभा चुनाव होना है जिसमें एक चरण का मतदान संपन्न हो चुका है जबकि दूसरे चरण का मतदान पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को है। ऐसे में सभी दलों में चुनाव प्रचार को लेकर गहमा गहमी काफी तेज है। इस बीच बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने चुनाव अभियान समिति की बैठक में भाग लिया। इस दौरान सीएम ने दूसरे चरण के मतदान पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।
बैठक के बाद मंत्री विजय चौधरी ने दावा किया कि दूसरे चरण में भी एनडीए सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज करेगा। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि चुनाव अभियान समिति की बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी चीजों पर गंभीरता से ध्यान देने का है।सभी कार्यकर्ता इस पर काम कर रहे हैं। इस दौरान विजय चौधरी ने कहा कि दूसरे चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए की तरफ जदयू के उम्मीदवार हैं और सभी के सभी पिछली बार से अधिक अंतर से इस बार जीत हासिल करेंगे।
विजय चौधरी ने इस दौरान जानकारी दी कि 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं और उनके साथ नीतीश कुमार अररिया और मुंगेर में चुनावी सभा करेंगे। हालांकि जदयू कार्यालय के दौरे के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने बात करना चाहा तो वे बिना जवाब दिए निकल गए। आपको बता दें कि शुक्रवार को होने वाली दूसरे चरण के मतदान में सभी पांच सीटों पर एनडीए की तरफ से जदयू के उम्मीदवार हैं तो इंडिया गठबंधन की तरफ से दो सीटों पर राजद और तीन सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
पटना से अभिषेक की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- RJD विधायक ने कहा ‘इनके पास मुद्दा नहीं है तो लालू परिवार को कर रहे बदनाम’
CM CM CM
CM
Highlights
















