सीएम नीतीश कुमार ने कहा- राष्ट्रपति का बिहार से पुराना रिश्ता, हमलोग तो इन्हें बिहारी भी कहते हैं

पटना : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष कार्यक्रम का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल फागु चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. इससे पहले राष्ट्रपति ने विधानसभा परिसर में शताब्दी वर्ष स्तंभ का शिलान्यास किया और परिसर में बोधि वृक्ष भी लगाए. इसके बाद राष्ट्रपति ने विधानसभा अध्यक्ष के सामाजिक अभियान की शुरुआत की और स्मारिका का विमोचन किया.

22Scope News

कई बार बिहार आ चुके हैं राष्ट्रपति- नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति ने आने के लिए अपना समय दिया. मैं उनका अभिनंदन करता हूं. उनका रिश्ता यहां से काफी पुराना है. वो बिहार के राज्यपाल रहे हैं. हमलोग इन्हें बिहारी भी कहते रहते हैं. रामनाथ कोविंद जी सीधे राज्यपाल से राष्ट्रपति बने. राष्ट्रपति बनने के बाद वे कई बार बिहार आए हैं. आज फिर आए हैं इसके लिए हमें काफी खुशी है.” उससे पहले उन्होंने इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बिहार के राज्यपाल भागू चौहान, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणू देवी, सांसद और विधायक समेत सबका आभार जताया.

22Scope News

हमारे लिए आज गौरवशाली क्षण- विधानसभा अध्यक्ष

इससे पहले विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज गौरवशाली क्षण हमारे लिए है. इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद मुख्य अतिथि रामनाथ कोविंद के प्रति आभार जताया. इसके बाद उन्होंने बिहार विधासभा भवन का इतिहास बताया. बोध गया से लाए गए बोधि पौधा के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हम सब जनता के जनार्दन हैं. उनके सामने कुछ नहीं छुपता है. सार्थक विमर्श से जनता के सामने खड़ा उतरेंगे. ऐसे में सदन की मर्यादा का ख्याल रखते हुए इसका सम्मान करना है.

राष्ट्रपति बनने के बाद चौथी बार आए पटना

राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा कारणों से पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित रहेगा. राष्ट्रपति के विमान के दिल्ली से उड़ान भरने के 20 मिनट पहले एवं 10 मिनट बाद तक कोई भी विमान को पटना के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. गौरतलब हो कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद चौथी बार पटना आए हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी सीनेट को करेंगे संबोधित, इन देशों से करेंगे ये अपील

यूक्रेन में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित, कहा-हर नागरिक रूस के खिलाफ युद्ध के लिए रहे तैयार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *