नवरात्र की महाअष्टमी को शीतला माता मंदिर और बड़ी पटन देवी पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, प्रदेशवासियों के लिए की मंगल कामना
Highlights
पटना सिटी : नवरात्र के महाअष्टमी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माता शीतला माता मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। इसके बाद मारूफगंज स्थित बड़ी देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के खुशहाली और अमन चैन की कामना की और बिहारवासियों के लिए मंगल कामना की। माता मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी थी। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी जगह जगह घेराबंदी की गई है। मंदिर में आरती के बाद मुख्यमंत्री रवाना हो गए।
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना, राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना
उमेश चौबे की रिपोर्ट