पटना: CM नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढाई गई राशि के भुगतान का शुक्रवार को शुरुआत की। इस दौरान CM ने विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लाभुकों के साथ संवाद भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM नीतीश कुमार ने एक तरफ जहां महिलाओं को लगातार आगे बढ़ाने की बात कही वहीं दूसरी तरफ लालू-तेजस्वी पर भी निशाना साधा।
CM ने कहा कि पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन मात्र 400 रूपये दी जाती थी जिसे हमने बढ़ा कर अब 1100 कर दिया है। हमने पहले भी कहा है और अभी भी कह रहे हैं कि आपलोगों को अब यह राशि हर महीने के 10 तारीख को मिल जाएगी। हम हमेशा आपलोगों की मदद करते आये हैं और आपलोगों को आगे बढ़ाते आये हैं। पहले की सरकार में महिलाओं के लिए किसी ने कुछ किया है क्या? 20 वर्षों से हमारी सरकार है तो जो किया गया है सब हम लोगो ने ही तो किया है। आज वह लोग इधर उधर की बातें करता है।
यह भी पढ़ें – गए थे रील्स बनाने, हुआ कुछ ऐसा कि अस्पताल पहुंच ये 4 युवक, पढ़ें पूरी खबर…
हमने ही उसे दो बार मौका दे दिया काम तो सब हमलोगों का ही किया हुआ है न। हमने महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया। चाहे किसी भी जाति धर्म समुदाय के लोग हों हमने 60 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों की मदद की। पहले लोग महिलाओं को पूछता भी नहीं था जब हमने 50 प्रतिशत का आरक्षण दे दिया तो आज महिलाएं खूब आगे बढ़ रही हैं। आज हर जगह महिलाएं आगे हैं। खाली कहने से थोड़े होता है, हमने तो काम किया है और आप सब लोग साथ दीजिये आगे भी काम करते रहेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़ फिर कर दिया आग के हवाले, ये है मामला…