पटना : बजट को लेकर बिहार विधानसभा और विधान परिषद में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सीएम नीतीश कुमार कुछ देर पहले सदन को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष की तुलना कुत्तों से करने पर भड़के विधायक वेल में पहुंचे। वहीं बिहार विधान परिषद में विपक्ष की तरफ से हंगामा देखने को मिला। सदन में मुद्दे की बात कम और विपक्ष का हंगामा ज्यादा देखने को मिल रहा है। विपक्ष के विधायकों ने आज फिर से सदन का बहिष्कार किया।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि विद्यालय 10 से 4 बजे तक ही चलेगा। विद्यालय में शिक्षकों को 9:45 तक पहुंचना होगा। मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि अगर स्कूल के समय के साथ कोई भी छेड़छाड़ करेगा उस पर कार्रवाई होगी।
विवेक रंजन की रिपोर्ट