मोतिहारी चुनाव प्रचार में सीएम नीतीश पर हमलावर हुई , बोली तीन साल में गिरे 27 पुल, सुशासन सरकार की बानगी है
मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) : पहले चरण के जारी मतदान के बीच दूसरे चरण के की चुनावी तैयारी के तहत कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी मोतिहारी पहुंची जहां उन्होंने गोविंदगंज विधानसभा में अपने प्रत्यासी इं शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय के पक्ष में एक बड़ी सभा को संबोधित किया।
नीतीश सरकार व केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। प्रियंका गांधी ने आज पहाड़पुर हाई स्कूल के मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मोदी सरकार व नीतीश सरकार पर एक के बाद कई हमले किये और सरकार को कई मुद्दों पर पूरी तरह से विफल बताया ।
एनडीए सरकार पर कसा तेज, बोली अब बचा क्या है , सब कुछ खत्म हो चुका है
प्रियंका ने सबसे पहले देश के स्वतंत्रता संग्राम में चम्पारण की भूमिका की चर्चा की और महात्मा गांधी को नमन किया।इसके बाद उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाया और आदनी अम्बानी को कठघडे में खड़ा किया ।वही उन्होंने रोजगार ,पलायन ,नौकरी सहित उद्योग व पेंशन को मुद्दा बताया वही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब बिहार में बचा क्या है।सबकुछ खत्म हो चुका है सभी जगह घुस का बोलबाला है ,नौकरी नही है मजबूरी में लोग पलायन कर रहे है और सरकार लोगो को दस हज़ार रुपये देकर पल्ला झाड़ रही है।
अडानी अंबानी का कर्जा माफ लेकिन आपका नही करेगी सरकार
कहा कि यहां पढ़ाई की ब्यवस्था नही है पेपर लीक यहां की आम बात हो गई है। यहां के बच्चो की शादी नौकरी नही होने के कारण नही हो पा रही है। बीस सालों में यहां के लोगो ने इन दोनों सरकारों ने कुछ नही किया है और आज चुनाव के समय दस दस हज़ार बांट रही है ताकि उन्हें वोट मिले। आपलोग इनका पैसा ले लेना लेकिन वोट नही देना।
इनलोगो को न तो यहां के बच्चो के नौकरी की चिंता है और न रोजगार की और सत्ता मिलने पर बिहार की बोली खुले मंच से लगाते है ।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इनलोगो ने आपकी पूरी संपत्ति बेच दी है और देश को कर्ज में ला दिया है। अडानी ,अम्बानी का कर्जा माफ होता है ,उन्हें एक रुपये में सैकड़ो एकड़ जमीन दी जाती है लेकिन आपका लोन माफ नही हो सकता है । सरकार के पास आपका सम्मान नही है । ये लोग अब नीतीश कुमार को अपने मंच पर भी नही बुलाते है और लोगो को मुद्दों से भटकाते है ।देश के प्रधानमंत्री के पास आपलोगो के लिए समय नही है और ये यहां के लोगो का अपमान करते है।
नीतीश सरकार पर लगाया आरोप, तीन साल के गिरे 27 पुल
वही उन्होंने कहा कि हम सच्चाई बोलते है। ये सरकार वोटों की चोरी करता है,संविधान को कमजोर बना रहे है । अबतक 65 लाख लोगों को वोट से वंचित कर दिया गया है,अगर इस बार निष्पक्ष चुनाव हुए तो महागठबंधब की सरकार का बनना तय है। आपलोग एक ऐसी सरकार लाओ जो वोट की चोरी नही कर ,पलायन को रोके ,नौकरी लाए ,पुरानी पेंशन लागू करे। भाजपा के नेता लोगो गुमराह करते है धर्म के नाम पर राजनीति करते है ।
आपलोग इतनी शक्ति दिखलाओ की सरकार बदल जाए । इनलोगो को सिर्फ अपना सत्ता दिखता है।आज के वोटिंग में महागठबंधन को भारी बहुमत मिल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता में सबसे ज्यादा राजनीतिक समझ है। आपने ही बीस सालों से इस सरकार को देखा है।
चुनाव प्रचार मे प्रियंका ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी, बोले – सरकार बनेगी तो मिलेगा ये सब
एक बार महागठबंधन को मौका दे ।हमारी सरकार बनी तो हरेक बिहारियों को 25 लाख तक का मुफ्त इलाज देंगे ,500 रुपये में गैस सिलेंडर देगे ,महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये मिलेगा,गरीबो को तीन से पांच डीसिमल तक जमीन देंगे ,विधवा व विकलांग पेंशन बढ़ेगा ,पेपर लीक के लिए केलिन्डर लाएंगे। परीक्षा फी निशुल्क होगा और परीक्षार्थियों को आने जाने का भाड़ा भी दिया जाएगा। इसके अलावा आज उन्होंने घोषणाओं की झड़ी भी लगा दी।
ये भी पढ़े – बेतिया में शाह ने कहा- चंपारण की इस भूमि ने आजादी की लड़ाई में निभाई है बहुत बड़ी भूमिका
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights

