पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजय दिवस सुबह 10 बजे सभ्यता द्वार के निकट जेपी गंगा पथ पर सन् 1857 के वीर शहीदों को समर्पित एयर शो का शुभारंभ करेंगे। इस बीच भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण ऐरोबोटिक टीम और आकाश गंगा टीम के पैरा जंपर्स का प्रदर्शन होगा। कल यानी 22 अप्रैल को भारतीय वायुसेना के सूर्य किरण ऐरोबोटिक टीम और पैरा जंपर्स के जवानों ने रिहर्सल किया था।
Highlights
23 अप्रैल को 2 भागों में होगा ऐतिहासिक शो
23 अप्रैल को शौर्य दिवस के मौके पर यह ऐतिहासिक शो दो भागों में होगा। पहले 15 मिनट में पैराशूट जंपर्स आसमान में तिरंगे की आकृति बनाएंगे। इसके बाद सूर्य किरण टीम 45 मिनट तक अपनी रोमांचक फ्लाइंग स्किल्स से आकाश को रंग देगी। शो में विमानों की सटीक उड़ानें, उल्टी दिशा में करतब और अलग-अलग फॉर्मेशन दर्शकों को रोमांचित कर देंगी।
यह भी देखें :
वीर कुंवर सिंह की वीरता को आज ऐसे दी जाएगी सलामी
पटना का आसमान 23 अप्रैल को वीरता और देशभक्ति के रंगों से सराबोर होगा। जब बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर भारतीय वायुसेना का ऐतिहासिक एयर शो आयोजित किया जाएगा। पहली बार बिहार में इस स्तर का सैन्य आयोजन हो रहा है, जिसमें सूर्य किरण एरोबेटिक टीम और पैराशूट जंपर्स अद्भुत करतब दिखाएंगे।
यह भी पढ़े : Air Show में भारतीय वायु सेना का शौर्य प्रदर्शन