Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

पटना से कल सुबह 9 बजे ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलेंगे CM नीतीश

बेतिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ कल यानी 23 दिसंबर पश्चिम चंपारण जिलान्तर्गत बगहा-2 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोठवा टोला एवं मझौलीया प्रखंड अंतर्गत धोकराहा पंचायत के शिकारपुर कोई दुल्हन कि तरह सजाया गया है। ग्राम अमण, समस्याग्रस्त स्थल का भ्रमण और समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण संबंधी संयुक्त आदेश दिया गया है। बेतिया के डीएम दिनेश कुमार राय ने पूरी तैयारी का जायजा लिया।

CM नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’  का कार्यक्रम इस प्रकार है

23 दिसंबर को 10:55 अपराह्न बगहा-2 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत कदमहिया ग्राम में नवनिर्मित हेलीपैड पर आगमन।

11:00 पूर्वा बगहा-2 प्रखंड के कदमहिया ग्राम अंतर्गत नवनिर्मित हेलीपेड से संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोठवा के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान।

11:05 अपराह्न बगहा-2 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोठवा आगमन एवं ग्राम भ्रमण के क्रम में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/अवलोकन एवं जीविका दीदीयों से चर्चा।

11:35 अपराह्न थारू टोला घोठवा से बगहा-2 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत कदमहिया ग्राम में नवनिर्मित हेलीपैड के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान।

11:40 पूर्वा बगहा-2 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत कदमहिया ग्राम में नवनिर्मित हेलीपेड पर आगमन।

11:45 अपराह्न कदमहिया ग्राम में नवनिर्मित हेलीपैड से ग्राम शिकारपुर, पंचायत- धौकराहां, प्रखंड- मझौलीया , जिला पश्चिम चम्पारण में नवनिर्मित हेलीपैड के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान।

12:15 अप ग्राम शिकारपुर, पंचायत थोकराहां, प्रखंड- मझौलिया, जिला पश्चिम चंपारण में ननिर्मित हेलीपेड पर आगमन।

12:20 अप हेलीपेड से ग्राम शिकारपुर, पंचायत घोकराहां, प्रखंड- मझौलिया, जिला- पश्चिम चंपारण के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान।

यह भी देखें :

12:22 अप ग्राम शिकारपुर, पंचायत- धोकराहां, प्रखंड- मझौलिया, जिला पश्चिम चंपारण आगमन एवं ग्राम भ्रमण के क्रम में मनरेगा पार्क, तालाब, विवाह उत्सव भवन और पुस्तकालय सहित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन एवं जीविका दीदीयों से चर्चा।

12:50 अप डिस्ट्रीक्ट एमरजेंसी रेसपांस फैसिलीटी-सह-ट्रेनिंग सेंटर के लिए प्रस्थान।

12:53 अप डिस्ट्रीक्ट एमरजेंसी रेसपांस फैसिलीटी-सह-ट्रेनिंग सेंटर आगमन एवं भवन का उद्घाटन तथा निरीक्षण
सड़क मार्ग से।

01:00 अप डिस्ट्रीक्ट एमरजेंसी रेसपांस फैसिलीटी सह-ट्रेनिंग सेंटर परिसर में जिला स्तरीय विभिन्न विभागीय योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन।

01:05 अप डिस्ट्रीक्ट एमरजेंसी रेसपांस फेसिलीटी सह ट्रेनिंग सेंटर परिसर से बेतिया रमना मैदान स्थित महाराजा स्टेडियम के लिए प्रस्थान।

01:25 अप बेतिया रमना मैदान स्थित महाराजा स्टेडियम में आगमन तथा नवीन सुविधाओं से युक्त उच्च कोटि के स्टेडियम का निर्माण एवं बरवत सेना से आईटीआई, सर्किट हाउस, स्टेडियम, प्रेक्षा गृह होते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेतिया तक के सड़क चौड़ीकरण की घोषणा सड़क मार्ग से।

01:30 अप बेतिया रमना मैदान स्थित महाराजा स्टेडियम से जिला अतिथिगृह के लिए प्रस्थान।

01:35 अप जिला अतिथिगृह आगमन एवं दोपहर का भोजन।

02:25 अप जिला अतिथिगृह से समाहरणालय सभागार के लिए प्रस्थान।

02:30 अप समाहरणालय सभागार आगमन एवं जिला स्तरीय समीक्षा बैठक।

03:35 अप समाहरणालय सभागार से बेतिया हवाई अड्‌डा के लिए प्रस्थान।

यह भी पढ़े : JDU प्रदेश कार्यालय से ‘नारी शक्ति रथ’ व ‘कर्पूरी रथ’ रवाना

दीपक कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe