CABINET के शपथग्रहण से पहले पटना नहीं लौटेंगे सीएम नीतीश

CABINET

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में जदयू के बेहतर प्रदर्शन के बाद अभी किंग मेकर की भूमिका में हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू ने घोषणा कर दी है कि वे एनडीए की सरकार में शामिल होंगे। सीएम नीतीश बुधवार दिल्ली में एनडीए की बैठक में भी शामिल हुए।

माना जा रहा था कि वे बैठक के बाद पटना लौट आएँगे लेकिन अब वे प्रधानमंत्री के शपथग्रहण के बाद ही वापस पटना लौटेंगे। सीएम नीतीश ने अपनी पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक भी दिल्ली में बुलाई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश अभी लगातार दिल्ली में ही रहेंगे और शपथग्रहण के बाद ही वे वापस लौटेंगे। इस बीच सीएम भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी मिलेंगे और केंद्रीय कैबिनेट में महत्वपूर्ण पदों की मांग भी कर सकते हैं।

हालांकि अभी तक नीतीश कुमार ने कुछ भी डिमांड नहीं किया है लेकिन सूत्र से जानकारी मिल रही है कि वे कैबिनेट में वित्त, रेल और कृषि मंत्रालय की मांग कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ चर्चा चल रही है कि नीतीश कुमार उप प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं। हालांकि फ़िलहाल केंद्रीय कैबिनेट में विभागों का बंटवारा होने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि किसके हिस्से कौन सा विभाग जाता है लेकिन अभी यह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार मोदी कैबिनेट के शपथग्रहण के बाद ही दिल्ली छोड़ने वाले हैं।

MP बनते ही एक्शन में आए पप्पू यादव, अधिकारियों को चेताया

https://youtube.com/22scope

CABINET CABINET CABINET

CABINET

Share with family and friends: