सीएम नीतीश आज करेंगे चुनाव प्रचार का शंखनाद, मंत्री विजय चौधरी के नामांकन में होंगे शामिल
Bihar Election 2025 : बिहार में चुनावी माहौल अब गरमाने लगा है। बीजेपी से जेडीयू तक सभी ने चुनाव प्रचार की तैयारी शुरू कर दी है। आज सीएम नीतीश कुमार भी आज से चुनावी सभा की शुरूआत करेंगे, इसके लेकर संजय झा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है।

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में एनडीए के सीट शेयरिंग के बाद सीएम नीतीश कुमार अब पुरे एक्शन में हैं । आज से मुख्यमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । मंत्री विजय चौघरी आज सरायरंजन से और मदन सहनी बहादुरपुर से नामांकन दाखिल करेंगे । मंत्री विजय चौधरी के नामांकन कार्यक्रम में भी सीएम नीतीश के शामिल होने की सूचना है । इसकी जानकारी संजय झा ने पोस्ट कर दी है।

एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत
संजय झा ने लिखा है बिहार एनडीए के अगुवाई में विकास कर रहा है और जनता अब पीछे मुड़ कर नही देखना चाहती है । मुख्यमंत्री ने एक करोड़ युवाओं को नौकरी या रोजगार देने का वादा किया है, उसे पूरा करना है। बिहार में जो कई महत्वपूर्ण सिक्स लेन हाईवे बन रहे हैं, विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम हो रहे हैं। उन्हें समय से पूरा करना है।
इस चुनाव में एनडीए को इतना बहुमत आने वाला है कि 2010 का रिकार्ड भी पीछे छूट जायेगा। जनता के मूड से विपक्ष भी दहशत में है।

अमित साह और सीएम योगी का दौरा
केन्द्रीय मंत्री आज बिहार से चुनावी दौरे की शुरूआत करने वाले हैं। इसको लेकर बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक करेंगे। वहीं आज उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे ।

ये भी पढे : बिहार दौरे पर अमित साह , तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट
Highlights

