पटना: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है। एक तरफ एनडीए के सभी घटक दलों के नेता लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एनडीए के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज BJP कोटे से सभी मंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़ें – विकास के लिए अगर हमने CM को किया हाईजैक तो…, भाजपा की बैठक के बाद बोले…
सीएम नीतीश के बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ ही BJP कोटे के अन्य मंत्री मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं। BJP कोटे के सभी मंत्रियों के सीएम आवास पहुंचने के बाद सीएम नीतीश सभी के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं जिसमें वे आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे साथ ही सभी मंत्रियों को विधानसभा चुनाव के लिए अपने क्षेत्र में मजबूती से एनडीए का पक्ष रखने का निर्देश भी देंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– बिहार के 6 जिलों में किया जायेगा Mock Drill, 7 बजे किया जायेगा ब्लैक आउट
पटना से महीप राज की रिपोर्ट