Sunday, September 28, 2025

Related Posts

महाकुंभ में कल माघी पूर्णिमा के स्नान पर व्यवस्था संभालने को CM Yogi ने 17 जिलों के टीमों की लगाई ड्यूटी

प्रयागराज / लखनऊ : महाकुंभ में कल माघी पूर्णिमा के स्नान पर व्यवस्था संभालने को CM Yogi ने 17 जिलों के टीमों की लगाई ड्यूटी। महाकुंभ में कल 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान पर बड़ी संख्या में देश के दूरदराज इलाकों से एवं विदेशों से भी श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संभावना है। संगम में पावन डुबकी लगाने के लिए माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ के साथ ही CM Yogi को 12 फरवरी को काशी (वाराणसी) में संत रविदास जयंती पर वाराणसी में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं को लेकर भी है।

इसी कारण माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में पूरी व्यवस्था को सुचारू एवं सामान्य रखने को CM Yogi ने प्रयागराज और वाराणसी समेत आसपास के कुल 17 जिलों के पुलिस-प्रशासनिक टीमों की ड्यूटी लगाई है।

इसके लिए बाकायदा लखनऊ में अपने सरकारी आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर CM Yogi ने बैठक ने लेते हुए इन 17 जिलों को जरूरी दिशानिर्देश दिए ताकि महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचने वाले और संत रविदास जयंती के लिए काशी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कहीं किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत ना है।

फोकस इस पर है कि श्रद्धालुओं के साथ उनके वाहनों का मूवमेंट फ्रीक्वेंट बना रहे है। इसके लिए जरूरी प्लान को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

महाकुंभ में स्पेशल ड्यूटी पर 28 PCS अधिकारी तैनात

CM Yogi आदित्यनाथ ने इसी बैठक में अधिकारियों से कहा कि – ‘सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत तुरंत ADM और SDM स्तर के 28 प्रशासनिक (PCS) अधिकारियों सहित अनेक पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। इन सभी की यथा आवश्यकता सेवा ली जाए।

…पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट में लगाया जाना चाहिए। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आवागमन लगातार चलता रहना चाहिए। अनावश्यक लोगों को न रोका जाए। कहीं भी भीड़ का दबाव न बनने पाए। मार्गों पर जाम नहीं होना चाहिए। यदि कहीं स्ट्रीट वेंडर आदि मार्गों पर हों, तो उन्हें खाली एरिया में व्यवस्थापित करें।

…आवागमन लगातार जारी रहना चाहिए। प्रयागराज से संबद्ध सभी मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग जारी रखें। क्रेन, एम्बुलेंस की उपलब्धता रहे। रीवा मार्ग, अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर -प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर कहीं भी यातायात अवरुद्ध नहीं होना चाहिए।

…प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जाना चाहिए।’

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लगे अभूतपूर्व जाम को बयां करती तस्वीर।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लगे अभूतपूर्व जाम को बयां करती तस्वीर।

महाकुंभ में नियम विरुद्ध एक भी वाहन मेला परिक्षेत्र में नहीं होगा प्रवेश…

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने महाकुंभ में पावन संगम स्नान और डुबकी लगाने को पहुंच रहे हर श्रद्धालु और तीर्थयात्री की बेहतर सुविधा का ध्यान रखने एवं उन्हें वह सुविधाएं मुहैया कराने पर खास जोर दिया है।

CM Yogi ने कहा कि – ‘आगामी 12 फरवरी को महाकुम्भ का पंचम स्नान पर्व ’माघ पूर्णिमा’ का अवसर आने वाला है। विगत एक सप्ताह से प्रयागराज में हर दिशा से लोगों का आवागमन तेजी से बढ़ा है। सार्वजनिक परिवहन के अतिरिक्त बड़ी संख्या में निजी वाहनों से भी लोगों का आगमन हो रहा है।

…स्नान पर्व पर इसमें और अधिक बढ़ोत्तरी संभावित है। इसके दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए। प्रयागराज की सीमा पर बने पार्किंग स्थलों को प्रभावी रूप से संचालित करते रहें। 5 लाख से अधिक क्षमता की वाहन पार्किंग व्यवस्था है। इसका उपयोग किया जाए।

बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का सहयोग करें, किंतु नियम विरुद्ध एक भी वाहन मेला परिक्षेत्र में प्रवेश न होने पाए। आवश्यकतानुसार शटल बसों की उपयोग किया जाए। इनकी संख्या बढ़ाई जाए। लोगों को पार्किंग व्यवस्था के अनुपालन के लिए प्रेरित करें।

…श्रद्धालुओं के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार होना चाहिये। सड़कों पर वाहन की कतार न लगे। कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। कहीं भी सड़क पर वाहन खड़ा नहीं होने दें। वाहनों का मूवमेंट लगातार बना रहना चाहिए।’

सीएम योगी
सीएम योगी

CM Yogi बोले – एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी

इसी क्रम में महाकुंभ मेला ड्यूटी में तैनात एवं सभी 17 जिलों की पुलिस – प्रशासनिक टीमों के लिए CM Yogi आदित्यनाथ ने अपनी ओर से खास टॉस्क सौंपा है।

CM Yogi ने कहा कि – ‘महाकुंभ में पहुंचे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का सहयोग करें। श्रद्धालुओं के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार होना चाहिये। प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति है।

…यह वो श्रद्धालु हैं जो अब स्नान करके अपने घर लौट रहे हैं। एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना, हमारी जिम्मेदारी है।

…इसके लिए रेलवे से संपर्क-समन्वय बनाकर ट्रेनों का लगातार संचालन सुनिश्चित कराया जाए। परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें भी लगाई जाएं। प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जनपदों के जिलाधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनाये रखें।

महाकुंभ पर प्रयागराज में जाम के झाम का नजारा।
महाकुंभ पर प्रयागराज में जाम के झाम का नजारा।

…वाहनों का मूवमेंट परस्पर समन्वय के साथ सुनिश्चित करें। मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने, इसके लिए आवश्यकतानुसार बैरीकेडिंग की जाए। टोल पर जाम न लगने पाए। कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। कहीं भी सड़क पर वाहन खड़ा नहीं होने दें। वाहनों का मूवमेंट लगातार बना रहना चाहिए।’

वीडियो कांफ्रेंसिंग पर CM Yogi आदित्यानाथ की इस विशेष बैठक में प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों-ज़ोन-रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी रही

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe