बिरसा मुंडा के साथ 10 महापुरुषों के नाम पर CM Yogi ने यूपी में बनाई 10 योजनाएं

लखनऊ : बिरसा मुंडा के साथ 10 महापुरुषों के नाम पर CM Yogi ने यूपी बनाई 10 योजनाएं। भगवान बिरसा मुंडा को छत्तीसगढ़ और झारखंड सरीखे जनजातीय बहुल राज्यों से इतर यूपी में CM Yogi आदित्यनाथ खास अहमियत दी है।

भगवान बिरसा मुंडा को CM Yogi आदित्यनाथ ने यूपी के लिए उन महापुरुषों की सूची में तवज्जो दी है जिनके नाम पर यूपी सरकार की ओर जनोन्मुख योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इन योजनाओं की घोषणा बजट सत्र के दौरान यूपी विधानसभा में दी गई थी।

बिरसा मुंडा और माता शबरी पर फोकस…

CM Yogi ने यूपी के 10 महापुरुषों में उन बिसरते जा रहे व्यक्तित्वों को शुमार किया जो सादगीपूर्ण जीवन से बड़े ध्येय को धैर्य से पाने को प्रेरित करते हैं। इनमें भगवान बिरसा मुंडा और माता शबरी के साथ ही संत कबीर और रविदास का विशेष उल्लेख किया गया है।

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150 वें जन्मवर्ष को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मना रही सरकार ने मिर्जापुर और सोनभद्र में उनके नाम पर दो जनजातीय संग्रहालय स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके लिए बजट में धनराशि का प्रावधान किया गया है।

इसी तरह भक्ति और समर्पण का प्रतीक माता शबरी के नाम पर कृषि मंडियों में कैंटीन और विश्रामालय की स्थापना से किसानों और श्रमिकों को सस्ते दर पर भोजन व आराम की सुविधा मिलेगी। सरकार ने अयोध्या में भी शबरी के नाम पर भोजनालय बनाया है।

CM Yogi आदित्यनाथ ने इस बारे में कहा कि – ‘…यह पहल उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और समरस समाज की दिशा में नई ऊंचाई देगी।

…इन योजनाओं से कृषि, उद्योग, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में विकास होगा। साथ ही रोजगार सृजन, महिला सशक्तीकरण और बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।’

सीएम योगी
सीएम योगी

संत कबीर, रविदास और अंबेडकर के नाम पर भी योजनाएं

इसी क्रम में मानवता और श्रम की महत्ता का प्रचार करने वाले महान संत कबीरदास के नाम पर 10 टेक्सटाइल पार्क स्थापित होंगे। इससे प्रदेश के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। पहले लखनऊ- हरदोई में निर्माणाधीन पीएम मित्र पार्क को भी योगी कैबिनेट ने संत कबीर को ही समर्पित किया था।

समाज में समानता और श्रम की प्रतिष्ठा के पक्षधर संत रविदास के नाम पर प्रदेश में दो लेदर पार्क स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से एक आगरा में होगा। यह योजना चर्म उद्योग को नई दिशा देने के साथ-साथ हजारों कारीगरों और श्रमिकों को रोजगार देगी।

भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर समाज कल्याण छात्रावासों के पुनर्निर्माण और नव निर्माण की योजना से दलित, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा में सहायता मिलेगी।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

अहिल्याबाई से लेकर सरदार पटेल और चौधरी चरण सिंह पर योजनाएं

इसी क्रम में CM Yogi ने दलितों, पिछड़ों, महिलाओं -आदि हर वर्ग से जुड़े महापुरुषों को अपनी सरकार की योजनाओं के नामकरण में यथोचित सम्मान दिया है। कामकाजी महिलाओं के लिए वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झांसी और आगरा में वर्किंग वुमेन हॉस्टल बनेंगे।

सांस्कृतिक पुनर्जागरण की अग्रदूत रहीं अहिल्याबाई के नाम पर ये हॉस्टल उनके 300वें जयंती वर्ष में अर्पित किए जाएंगे। रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अमर वीरांगना थीं। उनके नाम पर मेधावी बालिकाओं को स्कूटी देने की योजना शुरू की गई है।

हर परिवार से न्यूनतम एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ने के लिए जनपदीय आर्थिक क्षेत्र रोजगार जोन के रूप में बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनपद की विशेषताओं और संभावनाओं को देखते हुए 100 एकड़ में पीपीपी मॉडल पर इसका विकास किया जाएगा। यह अनूठी पहल देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल को समर्पित होगी।

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न चौधरी चरण सिंह के नाम पर लखनऊ में सीड पार्क स्थापित किया जाएगा, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और कृषि संबंधी संसाधन उपलब्ध होंगे।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मशताब्दी वर्ष मना रही सरकार ने अटल जी के नाम पर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में पुस्तकालय बनाने के लिए भी बजटीय प्रावधान किया है।

Related Articles

Video thumbnail
लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी पर Bokaro पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 को किया गिरफ्तार @22SCOPE
04:06
Video thumbnail
Hemlal Murmu ने कल्पना के बयान का किया समर्थन, पारा शिक्षकों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
04:06
Video thumbnail
हजारीबाग, पलामू कांके, धनबाद,रांची की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (11-02-2025)
11:12
Video thumbnail
सतेंद्र तिवारी ने ऐसा क्या कहा कि सत्ता पक्ष के 4 मंत्री हो गए खड़े,नेता विपक्ष भी बहस में कूदे,कहा.
01:31:01
Video thumbnail
क्यों बोले Ex Cm चंपई, पुलिस सुरक्षा में लाये जा रहे अ'पराधी का ए'नकाउं'टर CBI जांच का विषय
06:19
Video thumbnail
Jharkhand Budget Session LIVE : 11वें दिन पक्ष-विपक्ष में भिड़ंत, कई मुद्दों को लेकर गरमाया माहौल
01:36:40
Video thumbnail
अमन साहू का कैसे हुआ ए'न'का'उं'ट'र, देखिए ग्राउन्ड ज़ीरो से - LIVE
02:28:40
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन-LIVE
01:59:56
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन, सदन में पक्ष विपक्ष हुए आमने -सामने -LIVE
01:10:40
Video thumbnail
कांग्रेस ही हराती है कांग्रेस को कहते हुये K.RAJU के स्लीपर सेल वाले बयान पर राजेश कच्छप ने क्या कहा
16:06
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -