Sunday, August 10, 2025

Latest News

Related Posts

यूपी में CM Yogi ने नौकरशाही में किया बड़ा बदलाव, 31 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

डिजिटल डेस्क : यूपी में CM Yogi ने नौकरशाही में किया बड़ा बदलाव, 31 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला। यूपी की नौकरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने एक साथ 31  IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन तबादलों के बाबत बीते गुरूवार की देर रात आदेश जारी हुए हैं।

इसके तहत CM Yogi ने एक ही झटके में तीन मंडलायुक्त (कमिश्नर) और लखनऊ बाराबंकी समेत 14 जिलों के डीएम  समेत 31 आईएएस अफसर के तबादले कर दिए हैं। मेरठ, आगरा, अलीगढ़ में नए मंडलायुक्त बनाए गए हैं जबकि मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर नगर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर के डीएम बदले गए हैं।

लखनऊ के डीएम बने CM Yogi के मुख्य सचिव

यूपी में गुरूवार देर रात हुए अहम तबादलों के तहत कई अहम तैनातियां हुई हैं। इनमें लखनऊ के मौजूदा डीएम सूर्य पाल गंगवार को CM Yogi आदित्यनाथ  का सचिव बनाया गया है। वहीं विशाख जी को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वह अलीगढ़ के जिलाधिकारी थे। इसी क्रम में अभी तक CM Yogi के विशेष सचिव रहे शशांक त्रिपाठी को बाराबंकी का डीएम बनाया गया है।

विशेष सचिव नागरिक उडड्यन और विशेष सचिव CM Yogi की जिम्मेदारी संभाल रहे कुमार हर्ष को सुलतानपुर का डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव नागरिक उडडयन और निदेशक नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी CM Yogi के विशेष सचिव ईशान प्रताप सिंह को दे दी गई है।

सीएम योगी के सचिव बने आईएएस सूर्यपाल अभिनेता अजय देवगन के साथ ।
सीएम योगी के सचिव बने आईएएस सूर्यपाल अभिनेता अजय देवगन के साथ ।

यूपी में एक दर्जन से अधिक जिलों में नए डीएम की तैनाती का अहम फैसला

IAS अधिकारियों के तबादले के क्रम में CM Yogi ने कई अहम फैसले लिए हैं। इनमें डीएम स्तर पर एक दर्जन से अधिक जिलों में बदलाव को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कुल 14 जिलों में डीएम स्तर पर बदलाव हुए हैं। इसके तहत निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जे रीभा को डीएम बांदा बनाया गया है। मेरठ के डीएम दीपक मीणा को गाजियाबाद का डीएम बनाया गया है।

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा आशुतोष कुमार द्विवेदी को फरूर्खाबाद का डीएम बनाया गया है। मथुरा के डीएम शैलेश कुमार सिंह को आगरा का मंडलायुक्त बनाया गया है। बुलंदशहर के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को मथुरा का डीएम बनाया गया है। यीडा में एसीईओ श्रुति को बुलंदशहर का डीएम बनाया गया है। प्रतापगढ़ के डीएम संजीव रंजन को अलीगढ का डीएम बनाया गया है।

विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिव सहाय अवस्थी को प्रतापगढ़ का डीएम बनाया गया है। बागपत के डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह को कानपुर का डीएम बनाय गया है। यूपीसीडा की एसीईओ अस्मित लाल को बागपत का डीएम बनाया गया है। फर्रुखाबाद के डीएम डाॅ. विजय कुमार सिंह को मेरठ का डीएम बनाया गया है। मेरठ की अपर आयुक्त जसजीत कौर को बिजनौर का डीएम बनाया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो
सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो

सचिव, विशेष सचिव और मंडलायुक्त  स्तर पर भी CM Yogi ने किए कई अहम बदलाव

CM Yogi ने जिलों की कमान बदलने के साथ विभिन्न परियोजनाओं एवं विभागों से संबंधित जिम्मेदारियों के लिए भी कई अहम बदलाव इन हुए तबादलों में किए हैं। इसके तहत आगरा मंडल की आयुक्त ऋतु माहेश्वरी को चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव बना दिया गया है, तो विशेष सचिव चिकित्सा अर्चना वर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में सीईओ बनाया गया है।

डीएम बांदा नरेंद्र प्रताप को एसीईओ यमुना एक्सप्रेस वे अथारिटी, डीएम गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह को सचिव कृषि विपणन, डीएम सुल्तानपुर कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव राज्य कर विभाग बनाया गया है। मेरठ की मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे को हटाकर सचिव नियोजन बनाया गया है। सचिव नियोजन नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सदस्य राजस्व परिषद बनाया गया है।

आईएएस ऋतु माहेश्वरी
आईएएस ऋतु माहेश्वरी

वहीं सचिव खेलकूद सुहास एलवाई को महानिदेशक युवा कल्याण के पद से अवमुक्त कर दिया गया है। यह जिम्मेदारी अलीगढ़ की कमिश्नर रही चैत्रा वी को दी गई है। इसी क्रम में  सहारनपुर के कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद को मेरठ का कमिश्नर, वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना की सीईओ संगीता सिंह को अलीगढ़ का कमिश्नर बनाया गया है।

सुल्तानपुर की डीएम कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव राज्य कर बनाया गया है। विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिव सहाय अवस्थी को प्रतापगढ़ का डीएम बनाया गया है। बिजनौर के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe