PM Modi से मिले CM Yogi

डिजिटल डेस्क :  PM Modi से मिले CM Yogi। प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी से शुक्रवार सायं उनके नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ पहुंचे और मुलाकात की। औपचारिक तौर पर इसे शिष्टाचार भेंट और अनौपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है। इसमें CM Yogi ने PM Modi को महाकुंभ 2025 का प्रतीक भी सौंपा।

महाकुंभ 2025 के विधिवत शुभारंभ की तैयारी पर हुई चर्चा…

यूपी के CM कार्यालय की ओर से मिले PM Modi से CM Yogi के मुलाकात की कुछ तस्वीरें मीडिया से साझा की गई हैं। इसमें दोनों नेताओं के अंदाज, हावभाव और बॉडी लैंग्वेज से महाकुंभ 2025 की भव्य-ृदिव्य आयोजन को लेकर उत्साह की झलक देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि 13 जनवरी से यूपी के प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ 2025 के संबंध में यह शिष्टाचार भेंट हुई।

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए पहुंचे साधु संतों से मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए पहुंचे साधु संतों से मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi आदित्यनाथ खुद गुरूवार और शुक्रवार को पूरे दिन महाकुंभ मेला स्थल पर भ्रमणशील रहे और तमाम तैयारियों का बिंदुवार जायजा लिया। देश और दुनिया से महाकुंभ में पहुंचने वाले करीब 40 करोड़़ श्रद्धालुओं के आवाजाही की तैयारी, आवभगत, सुरक्षा व्यवस्था आदि की तैयारियों संबंधी अपडेट का इस शिष्टाचार मुलाकत में आदान-प्रदान होने की बात सामने आई है।

शुक्रवार शाम नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सीएम योगी।
शुक्रवार शाम नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सीएम योगी।

CM Yogi  ने PM Modi को महाकुंभ 2025 का फटका भी पहनाया…

इसी शिष्टाचार मुलाकात के दौरान CM Yogi आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकुंभ 2025 का गेरुआ फटका भी भेंट किया एवं पहनाया। साझा की गई तस्वीर में CM Yogi के साथ PM Modi हर्षित अंदाज में फटका पहने हुए दिख रहे हैं।

शुक्रवार को महाकुंभनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ।
शुक्रवार को महाकुंभनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ।

बता दें कि प्रयागराज के महाकुंभ परिसर में देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है। ये हवाई मार्ग, रेल और बसों से महाकुंभ को पहुुंच रहे हैं। साधु-संत समाज का मेला क्षेत्र में प्रवास विधिवत जारी है।

साथ ही देश और दुनिया से करीब 30 लाख तीर्थयात्री महाकुंभ के दौरान संगम स्थल की रेती पर करीब माह भर का कल्पवास भी करेंगे। उसके भी भी तमाम तैयारियों को प्रशासनिक स्तर पर अंतिम रूप दे दिया गया है।

 

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img