जनार्दन सिंह की रिपोर्ट
Highlights
प्रयागराज : महाकुंभ में आज PM Modi ने मां गंगा का आचमन कर लगाई आस्था की पावन डुुबकी। महाकुंभ 2025 के 24वें दिन आज PM Modi ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम तीर्थ त्रिवेणी में पावन डुुबकी लगाई। बाकायदा त्रिवेणी की जलधारा में उतरकर सुरक्षा के लिए लगाए गए डोर को थामे हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब आस्था एवं श्रद्धा के आत्मसात भाव से पावन डुबकियां लगाई तो संगम क्षेत्र में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज उठे।
रुद्राक्ष की माला को साथ लिए PM Modi ने डुबकी लगाने के बाद अपने स्थान पर खड़े होकर गोलाई में घूमकर परिक्रम़ा करते हुए पूजन किया और भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया। फिर रूद्राक्ष की माला लिए कुछ पल जाप किया और डुबकी लगाकर त्रिवेणी तीर्थ के तट पर लौटे।
नाव पर सवार होकर स्नान क्षेत्र पहुंचे PM Modi…
इससे CM Yogi आदित्यनाथ संग नाव पर सवार होकर PM Modi अरैल घाट से गंगा स्नान के लिए पहुंचे। इस दौरान PM Modi ने बीते मौनी अमावस्या पर हुए भगदड़ हादसे के दौरान और उसके बाद से अब तक की व्यवस्था में बदलाव के बारे में भी CM Yogi आदित्यनाथ से जानकारी ली।
नाव पर साथ में सवार PM Modi को CM Yogi ने भगदड़ हादसे की दिन वाली स्थिति का ब्योरा दिया एवं तब से अब तक प्रवाहमान बदली हुए अपडेट व्यवस्थापन का ब्योरा दिया।
PM Modi को CM Yogi ने संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं की ओर दिखाते हुए उनके लिए मुहैया हर सुविधाओं की जानकारी। इससे PM Modi खासे संतुष्ट नजर आए और काफी देर तक हाथ हिलाते हुए संगम में डुबकी लगा रहे एवंं तट पर जुटे श्रद्धालुओं का अभिवादन किया तो जवाब में जमकर हर-हर महादेव के जयकारे गूंजे।

PM Modi के दौरे पर महाकुंभ मेला क्षेत्र और संगम में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम
PM Modi के आज के इस दौरे को लेकर सुरक्षा तंत्र बेहद अलर्ट मोड पर दिखा। पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र के साथ संगम क्षेत्र में जल, थल और नभ में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। PM Modi के साथ CM Yogi के अलावा राज्य के दोनों डिप्टी सीएम भी साथ थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम जेटी पर खड़े होकर मां गंगा को प्रणाम किया एवं आचमन के बाद डुबकी लगाई। CM Yogi आदित्यनाथ साथ में भले रहे लेकिन PM Modi ने अकेले ही डुबकी लगाई। इस दौरान सीआरपीएफ और सेना के जवान मुस्तैद रहे।
PM Modi के आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वाले क्षेत्रों को SPG ने कब्जे में ले लिया है। मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। गंगा के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर कुंभ नगरी तक संदिग्धों की जांच की जा रही है।

महाकुंभ के 24वें दिन तक PM Modi समेत कुल 38.76 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
PM Modi के इस दौरे की खास बात यह रही कि उनके आगमन से पहले, दौरान और बाद में मेला भ्रमण के दौरान आंशिक प्रत्यक्ष पाबंदियों को छोड़ दें तो आम श्रद्धालुओं के लिए रूटीन में जारी संगम – त्रिवेणी स्नान पर कोई असर नहीं पड़ा।
PM Modi के संगम में डुबकी लगाने के दौरान आस-पास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों ने संगम में डुबकियां लगाईं। यूपी सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, बुधवार को महाकुंभ 2025 के 24वें दिन सुबह 10 बजे तक 47.30 लाख श्रद्धालु-तीर्थयात्री संगम-त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं।

इस प्रकार महाकुंभ में 24वें दिन PM Modi को लेकर संगम में कुल 38.76 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु एवं तीर्थयात्रियों ने पावन डुबकी लगा ली है।
बता दें कि महाकुंभ 2025 के मेला क्षेत्र में PM Modi के कार्यक्रम के मद्देनजर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम बीते मंगलवार सुबह ही प्रयागराज पहुंच गई थीं। टीम ने कमिश्नरेट व मेला पुलिस के आला अफसरों संग बैठक की और सुरक्षा को लेकर व्यापक दिशा निर्देश दिए।
PM Modi के आगमन को देखते हुए बीते शाम से ही उन स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई, जहां उन्हें जाना है। डॉग स्क्वाड व एंटी सेबोटाज टीमों ने सभी प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। एटीएस व एनएसजी के साथ सुरक्षा में लगीं अन्य टीमें भी अलर्ट कर दी गई हैं। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई है।
PM Modi प्रयागराज की धरती पर तकरीबन दो घंटे रहेंगे। PM Modi के आगमन को लेकर मेला प्रशासन तैयारियां कर चुका है। अरैल क्षेत्र में PM Modi की सुरक्षा के लिए खास अलर्ट जारी किया गया है।