Saturday, August 30, 2025

Related Posts

CM Yogi ने सपा सांसद के फूट-फूटकर रोने को बताया नौटंकी…

डिजिटल डेस्क : CM Yogi ने सपा सांसद के फूट-फूटकर रोने को बताया नौटंकी…। अयोध्या के मिल्कीपुर में दो दिनों बाद होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद का अयोध्या में दलित युवती के रेप और मर्डर की घटना की न्याय की मांग करते हुए फूट-फूटकर रोने -बिलखने को CM Yogi आदित्यनाथ ने सीधे तौर पर नौटंकी करार दिया है।

CM Yogi ने कहा कि तत्काल वह इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन जब सच सामने आएगा तो पता चल जाएगा कि पूरे मामले में किसने कितना और कैसा  नाटक किया।

बता दें कि सपा के सांसद अवधेश प्रसाद अयोध्या में गत दिनों दलित युवती के रेप और मर्डर के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद न्याय दिलाृने के मसले पर अपने प्रेस कांफ्रेंस में अचानक फफक कर रोने लगे और उनका वह करीब सवा 2 मिनटों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

सपा सांसद के बिलखने पर यह बोले CM Yogi…

रविवार को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के क्रम में पहुंचे CM Yogi आदित्यनाथ ज्योंहि मीडिया से मुखातिब हुए तो सपा के सांसद अवधेश प्रसाद के दलित युवती को न्याय दिलवाने की मांग पर बिलखने का प्रसंग का उठा।

CM Yogi ने तुरंत उस प्रसंग पर पूरी गंभीरता से लिया। फिर मंच पर अपने चुनाव प्रचार के संबोधन में इस प्रकरण का खुलकर जिक्र भी किया।

CM Yogi आदित्यनाथ ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि, ‘यहां का सांसद जो नौटंकी कर रहे हैं ना… देखिएगा, जब जांच खत्म होगी।  …और जब सच सामने आयेगा तो इसमें भी किसी समाजवादी पार्टी के आदमी का ही हाथ होगा।’

प्रेस कांफ्रेंस में बिलखते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद
प्रेस कांफ्रेंस में बिलखते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद

बिलखते हुए प्रेस कांफ्रेंस में सपा सांसद ने दी इस्तीफे तक की धमकी…

इससे पहले अपनी प्रेस कांफ्रेंस में फूट-फूटकर रोते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि – ‘इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा। न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा?

…हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा? यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है। इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा। न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा।

प्रेस कांफ्रेंस में बिलखते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद
प्रेस कांफ्रेंस में बिलखते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद

…अरे राम हो…अरे राम हो…मुझे लोकसभा में जाने दो दिल्ली…लोकसभा में मोदी के सामने बात रखेंगे…न्याय न मिला तो इस्तीफा दे देंगे…लोकसभा से हम इस्तीफा दे देंगे। 

…कैसे बिटिया के साथ ये हो गया? …हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम ! हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम…हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहां हो ? …कहां हो…कहां हो ? सीता मैया कहां हो? …हमें जाने दो दिल्ली…हम इस्तीफा दे देंगे…आज अफसोस है…।’

प्रेस कांफ्रेंस में बिलखते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद
प्रेस कांफ्रेंस में बिलखते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद

सपा सांसद के फूट-फूटकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…

बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा को अयोध्या में पटखनी देकर सांसद निर्वाचित होने के बाद से ही लगातार सियासी सुर्खियों में बने रहने वाले सपा के अवधेश प्रसाद के फूट-फूटकर रोने के दौरान विलाप एवं बिलखने का भावुक अंदाज द्रवित करने वाला है। वह एकाधिक बार अपनी बातों को दोहराते रहे। भगवान राम और सीता माता की दुहाई देते हुए अपनी बात रखी।

साथ बैठे पूर्व सांसद पवन पांडेय समेत अन्य सपा नेता सांसद अवधेश प्रसाद को शांत करानेे में जुटे लेकिन सांसद पूरे भावुकता में विलाप करते रहे।

प्रेस कांफ्रेंस में बिलखते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद
प्रेस कांफ्रेंस में बिलखते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद

साथी सपा नेताओं ने उन्हें समझाया कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना है, दलित बेटी को न्याय दिलाना है, दोषियों को फांसी दिलवानी है, जनता ने न्याय दिलवाने के लिए उन्हें सांसद चुना है, सांसदी से इस्तीफा देने के लिए नहीं…।

काफी समझाने पर सांसद ने खुद को संभाला और संयत हुए। सपा सांसद के बिलखने का 2.19 मिनटों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

बता दें कि अयोध्या में बीते दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी जिसमें एक दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसके शव को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया गया था। आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए, दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा तक डालने की बात सामने आई।

उस घटना के ब्योरे ने हर किसी की रूह कंपा दी। उसी मामले को लेकर बीते शनिवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने  पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी। उस दौरान उन्होंने युवती को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था। अब उसी मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस की।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe