CM Yogi : उत्तर प्रदेश ने रूल ऑफ लॉ से खुद को बदला, देश में बना सुशासन का मॉडल

मुरादाबाद पुलिस एकेडमी में सीएम योगी

डिजीटल डेस्क : CM Yogi उत्तर प्रदेश ने रूल ऑफ लॉ से खुद को बदला, देश में बना सुशासन का मॉडल। मुरादाबाद में सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में पुलिस उपाधीक्षकों के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि बीते साढ़े 7 सालों में अपने रूल ऑफ लॉ से उत्तर प्रदेश ने अपने को बदलने में सफलता प्राप्त की है।

सुदृढ़ कानून व्यवस्था हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। इसके लिए हमारे सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस की नीति है।

CM Yogi बोले – बेहतर पुलिसिंग से सुशासन का मॉडल बना यूपी

अपने संबोधन में CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि किसी भी प्रदेश में सुशासन की नींव, अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था तभी संभव हो पाती है जब उत्तरदायी और संवेदनशील पुलिसिंग हो।

यूपी में पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने को हमारी सरकार ने कई सुधार किए हैं। पुलिस का आधुनिकीकरण किया है। 1.60 लाख पुलिस कार्मिकों की भर्ती की गई है।

यूपी में 60200 से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ी है। यूपी में लगातार पुलिस के आधुनिकीकरण और सुधार पर काम जारी है।

इसी का नतीजा रहा है कि बीते साढ़े 7 वर्ष में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ, पर्व और त्यौहार शांति से संपन्न हुए है एवं कहीं कोई अराजकता और गुंडागर्दी नहीं है। पूरे देश में यूपी का सुशासन एक मॉडल बना है तो उसमें पुलिसिंग की अहम भूमिका रही है।

CM Yogi ने प्रधानमंत्री के स्मार्ट पुलिसिंग की अवधारण को अपनाने को कहा

CM Yogi ने इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया। कहा कि प्रधानमंत्री ने स्मार्ट पुलिसिंग की एक अवधारणा दी है।

इसमें पुलिस जितनी कठोर हो, उतनी ही संवेदनशील भी, जो माडर्न हो और उतना ही मोबाइल भी, वह अलर्ट हो लेकिन उतना ही अपने काम के प्रति जवाबदेह भी, विश्वसनीय हो और रिसपांसिव भी हो, टेक्नो सेवी हो और ट्रेंड भी।

यह सूत्र अपने भावी पुलिसिंग के लिए प्रशस्त कर रहा है। जांच और दंड के पुराने तरीकों से आगे निकलकर आधुनिक फॉरेंसिक तकनीक और साक्ष्य का उपयोग करना न केवल न्याय के दृष्टि से जरूरी है अपितु इस प्रक्रिया से जांच में अनावश्यक होने वाले खर्च और श्रम को भी कम किया जा सकता है।

इसी के मद्देनजर लखनऊ में फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई है। बीते 7 वर्षों के दौरान पुलिस प्रशिक्षण की शक्ति को तीन गुना बढ़ाया है।

महिला सशक्तीकरण के लिए मिशन शक्ति के तहत लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में महिला पीएसी बटालियन की स्थापना हुई है। हर हाल में 20 फीसदी पुलिस कार्मिक महिला हों, लगातार यूपी पुलिस बल इस पर काम कर रहा है ।

मुरादाबाद पुलिस एकेडमी में सीएम योगी
मुरादाबाद पुलिस एकेडमी में सीएम योगी

पासआउट सभी नए डीएसपी को CM Yogi ने दी शुभकामनाएं

मुरादाबाद के डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में CM Yogi आदित्यनाथ ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले नए डीएसपी को शुभकानाएं दीं।

CM Yogi ने कहा कि आज 74 नए डीएसपी यूपी पुलिस बल का हिस्सा बन रहे हैं। इनमें 18 बेटियां शामिल हैं। आम जनमानस की सुरक्षा, एक मित्र पुलिस की छवि को अक्षुण्ण बनाए रखें। आशा है कि कठोरता के साथ मधुरता का समन्वय बनाते हुए सत्य निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा में खरे उतरेंगे।

पुलिस की वर्दी को देखकर सुरक्षा और विश्वास पैदा होना चाहिए। आपकी दक्षता और कर्तव्यपरायणता से ही पीड़ित के चेहरे पर राहत ला सकती है। अपने आचरण से जनमानस की कसौटी पर खरे उतरते हुए  मिसाल पेश करें।

12 माह 15 दिन का यह प्रशिक्षण चुनौतीपूर्ण रहा है। आप सभी दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बने हैं। प्रशिक्षण के दौरान जितना पसीना बहाया है, उतना सेवाकाल में कम खून बहाने का मौका पड़ेगा।

साइबर क्राइम, विधि विज्ञान, भाषा ज्ञान का भी अध्ययन कराया गया। 1 जुलाई 2024 से लागू तीन नए कानूनों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, पुलिस महानिदेश प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा, राजीव सभ्रवाल आदि मौजूद थे।

Share with family and friends: