Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Ambulance में शराब सप्लाई! Delhi Police ने पकड़ा बड़ा Liquor Smuggling Network from Gurgaon to Delhi

दिल्ली पुलिस ने एम्बुलेंस के रूप में तैयार मारुति ईको कार से शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ा। गुरुग्राम से दिल्ली तक चलता था यह अवैध नेटवर्क।Ambulance में शराब सप्लाई : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो एम्बुलेंस का रूप देकर शराब की सप्लाई करता था। आरोपी की पहचान रितिक के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम से दिल्ली में अवैध रूप से शराब की सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मारुति ईको कार को एम्बुलेंस की तरह तैयार कर उसमें भारी मात्रा में शराब लादता था। ताकि किसी को शक...

पत्रकार के द्वारा निकाला गया मतदाता जागरूकता अभियान रैली, मताधिकार को लेकर को किया गया जागरूक

मधेपुरा : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के छह नवंबर 2025 को होने वाले प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान रैली पत्रकार संघ मुरलीगंज के बैनर तले निकाली गई। इस दौरान पत्रकार ने मतदाता जागरूकता रैली में मतदाता जागरूकता स्लोगन आओ मतदाता मतदान करें, पहले करेंगे मतदान फिर करेंगे जलपान। 'हे भारत भाग्य विधाता' आओ मतदान करें। जैसे विभिन्न स्लोगन को लेकर मधेपुरा जिले के मुरलीगंज सार्वजनिक दुर्गा स्थान मंदिर परिसर से पैदल यात्रा करते हुए मीडिल चौक, हरिद्वार चौक, गोल बाजार, हाट बाजार और मीडिल स्कूल चौक होते हुए मुख्य मार्ग एनएच-107 होते हुए पुनः सार्वजनिक दुर्गा...

Bank Holiday Alert: अगले चार दिन बंद रहेंगे बैंक , Chhath Puja Bank Holiday Update 2025

छठ पूजा और साप्ताहिक अवकाश के कारण 25 से 28 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी।Bank Holiday Alert : अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे आज ही पूरा कर लें। क्योंकि कल से लेकर अगले चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। छठ पूजा और साप्ताहिक अवकाश के कारण 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक बैंकिंग सेवाएं ऑफलाइन बंद रहेंगी। बैंकों में 25 अक्टूबर (शनिवार) को चौथे शनिवार और 26 अक्टूबर (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। वहीं 27 अक्टूबर (सोमवार) और 28 अक्टूबर...

मदरसा फर्जीवाड़े पर CM Yogi का एक्शन, 22 थानों में हुई FIR

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

वाराणसी/ लखनऊ : मदरसा फर्जीवाड़े पर CM Yogi का एक्शन, 22 थानों में हुई FIR। मदरसा फर्जीवाड़ा पर CM Yogi आदित्यनाथ की भृकुटी तनते ही पुलिस-प्रशासनिक तंत्र एक्शन मोड में है। 200 से अधिक मदरसा फर्जीवाड़े के मामले पूर्वी यूपी के आजमगढ़ जिले में मिले हैं।

इनमें सरकारी मद से भुगतान तो हासिल किया गया लेकिन मौके पर जांच पर के दौरान इनमें से कोई भी मदरसे संचालित होता नहीं मिला। ना ही इन मदरसों के भवन मिले, ना इनमें तालीम पाने वाले बच्चे और ना ही तालीम देने वाले मौलाना और मदरसा के संचालक।

यानी सारे मदरसों का संचालन हवा-हवाई ही था। इसी पर CM Yogi आदित्यनाथ की नजर गई तो 22 थानों में FIR दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई अमल में लाने की तैयारी है।

कागजों पर चलते मिले 219 मदरसे

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जांच के दौरान 219 मदरसे कागजों पर चलते पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि आजमगढ़ में मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन डेटा एंट्री के दौरान गड़बड़ी पाई गई।

जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि 219 मदरसे ऐसे हैं, जो महज कागजों (यानी दस्तावेजों या अभिलेखों) पर हैं। उनका असल में कोई अस्तित्व ही नहीं है। यानी वह मदरसे जो है ही नहीं। उनके लिए फर्जी दस्तावेज दिखाकर सरकारी पैसा भी लिया गया।

मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन डेटा एंट्री के दौरान पाई गई गड़बड़ी के आधार पर की गई जांच में शुरू में 313 ऐसे मदरसों की पहचान की गई थी, जो मानक के अनुरूप नहीं थे।

सरकार से साल 2017 में की गई शिकायत के बाद SIT जांच हुई। इसमें यह भी पता चला कि इनमें से 219 मदरसे पूरी तरह से अस्तित्वहीन हैं।

मदरसे की सांकेतिक फोटो
मदरसे की सांकेतिक फोटो

EWO ने 219 मदरसा संचालकों पर कराया FIR

इस गंभीर फर्जीवाड़े की जांच में आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) को पता चला था कि 219 मदरसे सिर्फ कागजों पर चल रहे थे और उनका कोई अस्तित्व नहीं है।

EWO की शिकायत के बाद पूर्वी यूपी के आजमगढ़ जिले के 22 थानों में कुल 219 मदरसा संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य कई आरोपों में मामले दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच करने के क्रम में EWO ने पाया कि इन मदरसों के मैनेजमेंट ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई मदों में सरकारी पैसा लिया था।

EWO के इंस्पेक्टर कुंवर ब्रह्म प्रकाश सिंह की शिकायत पर बीते 6 फरवरी को पहली FIR आजमगढ़ के कंधरापुर थाने में दर्ज की गई थी। उसके बाद आजमगढ़ के ही शहर कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, मुबारकपुर और निजामाबाद समेत कुल 22 थानों में मामले दर्ज किए गए।

मदरसे की सांकेतिक फोटो
मदरसे की सांकेतिक फोटो

फर्जी मदरसा संचालकों एवं प्रबंधकों की तलाश में जुटी पुलिस

पूर्वी यूपी के आजमगढ़ में 219 फर्जी मदरसों के खुलासे के बाद CM Yogi के न्याय वाले अंदाज में पुलिस-प्रशासनिक टीमें कार्रवाई में जुट गई हैं। प्रकरण का खुलासा होते ही इन फर्जी मदरसों के संचालक और प्रबंध समिति के सदस्य भूमिगत हो गए हैं या फरार हो गए हैं।

पुलिस टीमें फरार फर्जी मदरसा संचालकों की तलाश में जुट गई हैं ताकि उनसे सरकार से धोखाधड़ी कर मदद के नाम लिए गए अनुदान राशि की रिकवरी कराई जा सके। इसके लिए फर्जीवाड़े में शामिल रहे आरोपियों के दर्ज पते के अलावा भी उनके संभावित ठिकानों पर मुखबिरी कराई जा रही है।

मदरसे की सांकेतिक फोटो
मदरसे की सांकेतिक फोटो

इस संबंध में आजमगढ़ के SSP हेमराज मीणा ने बताया कि – ‘…EWO की जांच में पता चला है कि ये 219 मदरसे सिर्फ कागजों पर चल रहे थे और इनका कोई अस्तित्व नहीं है। इन मदरसों के मैनेजमेंट ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई मदों में सरकारी पैसा लिया था।

…मामलों की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जिन मदरसा संचालकों ने फर्जी दस्तावेज के जरिए सरकारी पैसा हासिल किया, अब उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

…कोई बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम मुकम्मल तरीके से करेगा।’

Related Posts

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

गुप्त सूचना के आधार पर ई-रिक्शा चालक 2 देश कट्टा व...

बेतिया : खबर बेतिया से है जहां मनुआपुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ई-रिक्शा चालक को दो देशी कट्टा एवं चार...

चाकूबाजी में एक युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चाकूबाजी में एक युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस कैमूर : कैमूर जिले में आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी से एक युवक की मौत की...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel