डिजीटल डेस्क : CM Yogi का ऐलान – यूपी में खुलेंगे 2 हजार अटल आवासीय विद्यालय, पांच चरण में पूरा होगा काम । उत्तर प्रदेश में जल्द ही सरकारी डे बोर्डिंग स्कूलों एकमुश्त संचालित होंगे। इसके लिए CM Yogi आदित्यनाथ ने गुरूवार को चरणबद्ध कार्यक्रम का ऐलान भी कर दिया।
CM Yogi ने कहा कि श्रमिकों और निराश्रित-अनाथ बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश में गत वर्ष शुरू हुए अटल आवासीय विद्यालयों की संख्या में 5 चरणों में पूरे प्रदेश में 2 हजार करने का लक्ष्य है ताकि प्रदेश का हर गरीब और वंचित बच्चे शिक्षित हों। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार काम जारी है।
अगले सत्र से 57 तो चौथे चरण में 824 आवासीय विद्यालय खुलेंगे
गुरूवार को प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा -‘अगले सत्र में 57 अन्य जनपदों में ऐसे विद्यालय खुलने जा रहे हैं। उनके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को पैसा दे दिया है। फिर तीसरे चरण में प्रदेश के सभी साढ़े 3 सौ तहसीलों में ऐसे एक-एक विद्यालय होंगे।
चौथे चरण में 824 विकास खंडों में ऐसे विद्यालय बनेंगे। पांचवें चरण में इसे न्याय पंचायत स्तर पर ले जाएंगे। न्याय पंचायत स्तर का मतलब 2 हजार ऐसे विद्यालय पूरे प्रदेश में दिखाई देंगे जो बच्चों को उत्तम शिक्षा देने का माध्यम बनेंगे। वे सभी डे स्कूल होंगे। सीएम कंपोजिट विद्यालय के रूप में हम उन्हें स्थापित करने जा रहे हैं।
उनमें कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई होगी। साथ ही बाल वाटिका यानी प्री-प्राइमरी की भी व्यवस्था होगी जिसमें 3 से 5 वर्ष तक के बच्चे भी दाखिला पाएंगे। इन विद्यालयों में स्पोर्टस के साथ हेल्थ चेकअप की भी व्यवस्था दी गई है’।

CM Yogi का निर्देश – 15 जून तक एंट्रेंस एग्जाम, 15 जुलाई तक एडमिशन पूरा करें
CM Yogi ने कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारियों से साफ-साफ कहा कि इन विद्यालयों में छठीं और नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए 15 जून तक हर हाल में एंट्रेंस एग्जाम संपन्न करवा लें।
कमिश्नरी स्तर पर इसकी लिखित परीक्षा होनी चाहिए और 15 जुलाई तक बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करते हुए पहली अगस्त से पहले किसी एक तय तिथि पर नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ करें। यह व्यवस्था अगले शैक्षिक सत्र के बनने वाले कैलेंडर में अभी से शामिल करें।
CM Yogi ने बताया कि – ‘लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, झांसी, बांदा, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या और लखनऊ मंडलीय मुख्यालयों पर अटल आवासीय विद्यालय चल रहे है।
इनमें से मेरठ का बुलंदशहर में और झांसी का ललितपुर में संचालित है जबकि मुरादाबाद और बरेली का विद्यालय निर्माणाधीन है। मुरादाबाद के बच्चे बुलंदशहर और बरेली के बच्चे लखनऊ अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ रहे हैं। अगले शैक्षिक सत्र में वे सभी अपने विद्यालय में जाएंगे’।

CM Yogi : अभाव और अशिक्षा दोनों ही समाज के बड़े दुश्मन, होता है जंगलराज
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि ‘जहां भी भ्रष्टाचार होगा, अराजकता होगी और अभाव भी होगा, वहां जंगलराज भी होगा, अव्यवस्था होगी और असुरक्षित माहौल भी होगा। याद रखना होगा कि व्यक्ति हो या समाज उसे सुशिक्षित किए बगैर समर्थ और सभ्य समाज व राष्ट्र की कल्पना नहीं कर सकते।
अभाव और अशिक्षा दोनों समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं। अभाव आता है गरीबी से, अकर्मण्यता से, अराजकता से, भ्रष्टाचार से और आपसी बंटवारा से।
स्व. अटल जी सदैव कहते थे कि अशिक्षा और अभाव से जो समाज सफलतापूर्वक मुकाबला कर ले उसको सुरक्षित और समृद्ध होने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों के शैक्षिक उत्थान के लिए आह्वान किया था कि इनके लिए कुछ किया जाना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी पर गत वर्ष प्रदेश के 18 मंडलीय मुख्यालय पर अटल आवासीय विद्यालय प्रधानमंत्री के करकमलों से शुरू किए गए थे’।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री मनोहर लाल उर्फ मुन्नू कोरी, महापौर सुषमा खर्कवाल आदि मौजूद रहे।
Highlights