CM का बड़ा ऐलान : जातीय गणना की तरह ही शराबबंदी को लेकर होगा सर्वे

पटना : पटना में आज नशा मुक्ति दिवस पर संवाद भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को सीएम नीतीश ने सम्मानित किया। गोपालगंज और भोजपुर एसपी को सीएम ने सम्मानित किया। मध निषेध के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर सम्मानित किया गया।

सीएम नीतीश ने मध निषेध कुम्हरार स्थित कार्यालय का उद्घाटन किया। मध निषेध विभाग में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया। सीएम ने इसी कार्यक्रम में बड़ा ऐलान भी कर दिया। उन्होंने कहा कि जातीय गणना की तरह ही शराबबंदी को लेकर सर्वे होगा, फिर नीतीश सरकार बड़ा फैसला लेगी। बिहार में हुई जातीय गणना और आर्थिक सर्वे की तरह ही शराबबंदी को लेकर सर्वे किया जाएगा और ये पता लगाया जाएगा कि कितने लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं और कितने लोग खिलाफ में हैं।

नीतीश ने कहा कि इससे ये भी पता चलेगा कि शराबबंदी के बाद कितने लोगों ने शराब छोड़ा है। इसके बाद सरकार फैसला करेगी कि आगे क्या करना है। सर्वे के बाद एक बाद फिर से बिहार में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। ये बाते आज खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही है। अपने संबोधन नें सीएम नीतीश कुमार ने माना कि शराबबंदी को लागू करने में कुछ ढ़िलाई हो रही है। इसलिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इसे सख्ती से लागू करें। उन्होंने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से कहा कि जो अधिकारी और पुलिसवाले शराबंबदी लागू करने में कोताही बरत रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

आफताब आलम और अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: