रांची : शनिवार को, सीएम सचिवालय का एक कर्मचारी सीएम का चिट्ठी लेकर ईडी कार्यालय पंहुचा। इस चिट्ठी मे क्या है इसको लेकर अभी तक कई जानकारी सामने नहीं आयी है। सीएम को आज ईडी ने पुछताक्ष के लिए बुलाया था। हालांकि, सीएम ने ईडी के समन का पालन नहीं किया और उन्होंने इसके खिलाफ हाईकोर्ट की शरण ली।
आज, सुबह 11:07 बजे, सीएम ने ईडी के खिलाफ याचिका दायर की है और इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। सीएम ने इस याचिका में ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया है और ईडी की शक्तियों के खिलाफ चुनौती दी है।
सीएम ने हाईकोर्ट मे अपना पक्ष रखने के लिए अधिवक्ता पीयूष चित्रेश को नियुक्त किया है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने का सुझाव दिया था।