Saturday, September 6, 2025

Related Posts

CO ने मंत्री हरि साहनी सहित 37 लोगों को थमाया नोटिस

दरभंगा : बिहार सरकार के अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि साहनी सहित 37 लोगों को अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम ने नोटिस थमाया। बहादुरपुर में भूमि पर अवैध कब्जा का मामला है। मंत्री पर 0.1 डिस्मिल जमीन पर कब्जा का आरोप है। जिले के बहादुरपुर प्रखंड के बेलायाकुब गांव में 22 कट्ठा सरकारी जमीन के अतिक्रमण का मामला सामने आया है।

CO निश्चल प्रेम की ओर से 37 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है

आपको बता दें कि इस संबंध में सीओ निश्चल प्रेम की ओर से 37 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें सूबे के अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि साहनी का भी नाम शामिल है। इनपर 0.1 डिस्मिल सड़क की जमीन अतिक्रमण करने का आरोप है। इस संबंध में मंत्री हरि साहनी ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने सीओ से बात की है और पुनः नापी करवाने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि यदि हमारी जमीन अतिक्रमण में आएगी तो मैं स्वेच्छा से दे दूंगा।

यह भी पढ़े : 10 सितंबर को चुनाव आयोग की बड़ी बैठक, देशभर में एक साथ SIR लागू करने पर चर्चा…

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe