पटना: राजधानी Patna के गर्दनीबाग में बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार 6 दिनों से धरना पर बैठे हुए हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना को अब विपक्ष ने तूल और समर्थन देना शुरू कर दिया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे और उनकी मांग का समर्थन किया।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग की वहीं पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी के अधिकारी और पटना के कुछ कोचिंग संस्थानों पर पेपर लीक करने का आरोप लगाया। इसी बीच सोमवार की शाम को दो धरना दे रहे तीन अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ गई जिसे किसी तरह एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। तीन अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ने के बाद धरनास्थल पर डॉक्टर के मौजूद नहीं रहने की बात कह अभ्यर्थियों ने जम कर बवाल काटा।
अब इस मामले में जिला प्रशासन में अब पटना जिला प्रशासन ने बवाल करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। मामले में पटना जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल अधिकांश लोग गैर परीक्षार्थी हैं। ये लोग परीक्षार्थियों को उकसा कर और आधारहीन अफवाह फैला कर विधि व्यवस्था खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
इनमे कुछ संचालक भी हैं जिनमें रमांशु क्लासेज के रमांशु कुमार, सुनामी जीएसगुरू सुजीत, ज्ञान बिन्दु जीएस क्लासेज के रौशन आनंद, तथाकथित छात्र नेता दिलिप कुमार, परफेक्शन जीएस के चंदन प्रिय एवं कौटिल्या जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार इत्यादि शामिल हैं। गंभीर परीक्षार्थी गंभीरता के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। इधर कुछ लोग आधारहीन तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैला रहे हैं। इन लोगों ने सोमवार की शाम गर्दनीबाग अस्पताल में घुस कर चिकित्सकों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार तथा तोड़फोड़ की है।
आधारहीन अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई करेगी। वहीं पटना जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि जिस तीन प्रदर्शनकारियों को तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है वे पीएमसीएच में भर्ती हैं और डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति सामान्य है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Central Deputation पर गए गणेश कुमार बनाये गए ADG, 24 IPS का प्रमोशन सीनियर IPS में…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट