Coal Mine Safety : मजदूर अपने घर से निकलता है मजदूरी करके कुछ पैसे कमाने के लिए.
पर कोयला मजदूरों के बात अलग है.
वह यह जान के घर से निकलता है की जा तो रहे है पर वापस आएंगे या उनका
पार्थिव शरीर आएगा यह बात शायद भगवान को भी नहीं पता.
फिर भी वो परिवार के पेट की आग को भुझाने के लिए खुस राख में तब्दील होने को तैयार हो मजदूरी करने जाता है.
ताजा मामला बाघमारा के नई मधुबन कोल वाशरी के आउटसोर्सिंग कंपनी का है।
बाघमारा के न्यू मधुबन कोल वासरी के आउटसोर्सिंग कंपनी में हुआ बड़ा हादसा,
कंपनी में कार्य करने के दौरान नाले में गिरने से उड़ीसा के मजदूर हुए गंभीर रूप से घायल,
आनन फानन में घायल कर्मी मजदूर को ले गए स्थानीय हॉस्पिटल,जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Coal Mine Safety : एंबुलेंस के अभाव में दुगदा कोल कर्मी की कार्यस्थल पर मौत
मधुबन कोलवाशरी में असंग’ठित मजदूरों की मांग के समर्थन में उतरे पूर्व MLA Arup Chatterjee