अगले दो दिनों में चलेगी शीतलहर, गिरेगा पारा

रांची: पश्चिमी विक्षोभ तथा उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण झारखंड पर भी इसका असर पड़ने की संभावना है. खास कर दक्षिणी व मध्य भाग में अगले दो दिनों में शीतलहरी चलने और पारा गिरने के आसार हैं.

अगले दो-तीन दिनों में दो से चार डिग्री सेल्सियस पारा गिर सकता है.इस से कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मदी है.मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह धुंध पड़ने, बादल छाये रहने और दिन में मौसम साफ रहने की संभावना जतायी है.

इधर, उत्तर प्रदेश के इलाके में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन ओडिशा होते हुए झारखंड की ओर बढ़ रहा है. इससे भी मौसम में बदलाव आने की संभावना है.

गुरुवार को रांची का अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेसि व न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. वहीं, जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेसि व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेसि और मेदिनीनगर में अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेसि व न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया.

बुधवार सुबह हजारीबाग में छिटपुट बारिश भी हुई, जबकि किरीबुरू में 4.5 मिमी और पश्चिमी सिंहभूम में 3.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.

काँके में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बादल रहने के कारण अधिकतम तापमान बढ़ेगा, लेकिन बादल छंटते ही तापमान में गिरावट आयेगी.

Share with family and friends: