कर्नल कप फुटबॉल टूर्नामेंटः टीमों के बीच कांटे का मुकाबला

PALAMU: पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के कर्पूरी मैदान में

खेले जा रहे कर्नल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में दोनों मैच बराबरी

पर रहे पहला मैच पथरा और पतरा कलां के बीच खेला गया

जिसमें दोनों टीम एक-एक गोल से बराबरी पर रही.

वहीं आज के दूसरा मैच झरहा और मोहम्मदाबाद के बीच खेला गया.

दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखी गई. दोनों टीमों के

खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया. मुकाबले के

अंतिम समय में झरहा की टीम एक-एक गोल करने में

कामयाब हुई और मुकाबला 1ः 1 से बराबरी पर रहा.

झरहा की तरफ से करण ने अंतिम क्षणों में एक

बेहतरीन शॉट की बदौलत गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया.

मैच से पूर्व मुखिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया

मैच से पूर्व आज के मुख्य अतिथि पथरा पंचायत के मुखिया नरेश पासवान ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उसका हौसला अफजाई की. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से बेहतर ढंग से खेलने का आह्वान किया. आज के मुकाबले को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में खेल प्रेमियों ने मैदान पहुंचकर अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

क्लब के संरक्षक कर्नल डॉक्टर संजय सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट दिन प्रतिदिन बहुत ही बेहतर खेल के साथ आगे बढ़ रहा है. आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में मोहम्मद गंज के धीरेंद्र कुमार बैठा, पूर्व फुटबॉलर दुर्गा प्रसाद चौधरी और सगीर अहमद रहे. मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष छठ पासवान, अजय प्रसाद गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप पासवान, समाजसेवी राम प्रवेश सिंह, संतोष सिंह, शंभू पासवान, दीलीप सिंह, रंजीत पासवान एवं हजारों संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. कल का मैच कचरा और देवरी कला तथा हीरा सिकनी और भगड़ा के बीच खेला जाएगा.

कर्नल कप 2022 फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन भी दर्शकों को दो रोमांचक मैच देखने को मिला. पहला मैच झरहा बनाम झरगाड़ा के बीच खेला गया,जिसमें झरहा की टीम 2-0 से विजयी हुई. झरहा की ओर से उमाशंकर सिंह ने गोल किया.वहीं दूसरे मुकाबले में काजीनगर बनाम अमही का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला.दोनों टीमों ने पहले हाफ तक गोल करने के लिए भरपूर कोशिश की,लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सकी. दूसरे हाफ में अमही ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन
करते हुए काजीनगर को 1-0 से हरा दिया.

रिपोर्ट: गंगेश गुंजन

Share with family and friends: