बोकारो हवाई अड्डे से शुरू होगी व्यावसायिक उड़ान, केंद्र सरकार ने निर्धारित की उद्घाटन की तिथि

बोकारोः केंद्र सरकार ने झारखंड को नए साल में तोहफा देने की तैयारी पूरी कर ली है. झारखंड के दो एयरपोर्ट से व्यवसायिक उड़ान शुरू करने के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया है. उद्घाटन जनवरी 2024 को किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोकारो और दुमका एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन करेंगे. लाइसेंसिंग की प्रक्रिया डीजीसीए ने पूरी कर लिया है. अब सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बोकारोवासियों को यह तोहफा नए साल के जनवरी में मिलने वाली है. बोकारोवासी हवाई उड़ान के लिए प्रतीक्षित थे.

बोकारो के भाजपा विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के उन गरीबों के सपने पूरा करने के प्रतिबद्धता जताई थी, जो चप्पल पहनकर रहते हैं. अब वे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगो को हवाई यात्रा जनवरी से करवा देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हे पूरा कर दिखाया.

वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि उड़ान शुरू करना अच्छी बात है लेकिन बुच्चर खाना को हटाने से पहले उसे कही स्थाई किया जाए ताकि गरीब व्यवसाई को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता संगमिता ने सरकार का सराहते हुए कहा कि ये बहुत खुशी की बात है. हमलोग को बहुत परेशानी होते थे. रांची जाकर हवाई उड़ान करनी पड़ती थी. हमारे लोग विदेश में रहते है. उन्हें यहां आने में काफी परेशानी होती थी. जो अब नही होगी. इससे झारखंड का राजस्व भी बढ़ेगा. दूसरे शहर में कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

रिपोर्टः चुमन कुमार

Share with family and friends: