पटना: राजधानी पटना में अब पुलिस किसी भी काम में कोताही नहीं कर पाएंगे क्योंकि अब थाना आने वाले लोग थानों का फीडबैक देंगे। इसके लिए थानों में क्यूआर कोड लगाया जाएगा जिसके माध्यम से थाना आने वाले लोग पुलिस के काम का फीडबैक जारी करेंगे। राज्य में फीडबैक के लिए सबसे पहला क्यूआर कोड राजधानी पटना के कोतवाली थाना में लगाया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश ने बताया कि एसपी ईस्ट, एसपी वेस्ट, एसपी ग्रामीण और एएसपी की टीम ने क्यूआर डेवलप किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार क्यूआर डेवेलप किया गया है और थानों में लगाया जाएगा। जो भी पीड़ित शिकायत लेकर थाना में आएंगे वे क्यूआर कोड के माध्यम से थाना और अधिकारी से संबंधित फीडबैक दे सकेंगे। इस मामले को लेकर लोगों के बीच भी जागरूकता फैलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Jewelery Showroom लूटकांड के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Police Police
Police