धनबाद. अवैध जमा (फर्जी चिटफंड कंपनी) पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक ने सचेत पोर्टल बनाया है। वहीं साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 तथा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग के लिए www.cybercrime.gov.in उपलब्ध है।
फर्जी चिटफंड कंपनी की शिकायत करें सचेत पोर्टल
इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि फर्जी चिटफंड कंपनी से जुड़ी शिकायतें आमजन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पोर्टल सचेत पर कर सकते हैं। इसके अलावा सचेत पोर्टल के माध्यम से सेबी, आईआरडीए जैसी संस्थाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं राष्ट्रीय साइबर अपराध के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 पर आमजन साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध है।
इसके अलावा ऑनलाइन घोटाले, फिशिंग और अनाधिकृत लेनदेन जैसी वित्तीय धोखाधड़ी की घटनाओं की रिपोर्ट, राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर की जा सकती है। इस पोर्टल पर ऑनलाइन बाल पोर्नोग्राफी, दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म जैसी यौन रूप से स्पष्ट सामग्री से जुड़ी शिकायतें भी दर्ज की जा सकती हैं।
इसको लेकर उपायुक्त ने धनबाद जिले के सभी नागरिकों को जागरुक बनकर ऐसी शिकायतों को संबंधित पोर्टल या टोल फ्री नंबर अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल में करने का अनुरोध किया है।
राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट
Highlights