जहानाबाद में ADM से भिड़े फरियादी, जांच में दबाव बनाने का आरोप

ADM

बीजेपी के कथित नेता पर एडीएम को धमकाने का आरोप। एडीएम ने नगर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी। बीजेपी नेता ने जांच को रोककर रखने लगाया आरोप

जहानाबाद: जहानाबाद जिला समाहरणालय में गुरुवार की शाम उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एडीएम जांच विनय कुमार एवं एक फरियादी घोसी थाना क्षेत्र के सोनवां गांव निवासी राकेश कुमार के बीच तीखी नोंकझोक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि उपविकास आयुक्त धनंजय कुमार को आकर बीच बचाव करना पड़ा। इस घटना को लेकर एडीएम जांच विनय कुमार ने राकेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है, जिसमें राकेश कुमार पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

जांच एडीएम के अनुसार मेरे कार्यालय में राकेश कुमार एक मामले को लेकर आए थे। पहले से उनपर पंचायत तकनीकी कर्मी रंजीत कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसकी जांच चल रही है। राकेश कुमार चाहते हैं कि जांच मेरे पक्ष में हो और रंजीत कुमार पर कार्रवाई हो। लेकिन हम लोग निष्पक्षता के साथ जांच कर रहे हैं। इसको लेकर राकेश कुमार के द्वारा बार-बार फोन तथा व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर धमकी दी जाती रही है। गुरुवार को वे कार्यालय में आए और बात ही बात में उग्र हो गए।

मुझे बदमाश समेत अन्य आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर हंगामा करने लगे। इसके बाद मेरे द्वारा सुरक्षा कर्मी को बुलाया गया। नगर थाने में उनके विरोध सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। वहीं फरियादी राकेश कुमार का आरोप है कि उनके गांव की रैयती जमीन पर नाली का निर्माण कर तकनीकी कर्मी रंजीत कुमार ने सात लाख 15 हजार रुपये की निकासी कर ली है।

इस मामले को लेकर उन्होंने पंचायत राज विभाग के संयुक्त सचिव से लिखित शिकायत की थी। जिसपर बर्खास्तगी का आदेश जिला को प्राप्त हो चुका है। लेकिन पिछले पांच माह से एडीएम जांच मामले को दबाए बैठे हैं। इसी मामले में फरियाद लेकर उनके पास पहुंचा था, जिस पर वे आग बबूला हो गए और मुझे जान मारने की धमकी दी।हालाकि मामला सामने आने के बाद अधिकारी जांच में जुट गए है।

यह भी पढ़ें-  Hardcore Naxal के मुख्य सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

ADM ADM ADM ADM

ADM

Share with family and friends: