शिकायत पेटी बनी दान पेटी ! जाने क्या है पूरा मामला

नालंदा: बिहारशरीफ सदर अस्पताल आए दिन अपनी बदहाली के कारण सुर्खियों में रहता है। ताजा मामला शनिवार की रात का है। इस दिन अस्पताल के एसएनसीयू के समीप लगी शिकायत पेटी दान पेटी बन गई।

22Scope News

एक डिलीवरी मरीज ने अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी लेते समय शिकायत पेटी में कुछ पैसे डाल दिए। इस बात पर गार्ड ने महिला को रोका और कहा कि यह शिकायत पेटी है, इसमें पैसे नहीं डालने चाहिए। लेकिन महिला ने कहा कि वह अपना इलाज करवाने के लिए आई थी और अब वह अपना दान दे रही है।

कई परेशानियों का सामना कर रहें हैं मरीज

गौरतलब है कि बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल में अक्सर बिजली की कटौती होती है। मरीजों को दवाइयां नहीं मिलती हैं। इलाज के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं।

ये भी पढ़ें- 25 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

ऐसे में मरीजों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते है, इसलिए वे शिकायत पेटी में दान ही देते चलें।

Share with family and friends: